कॉन्सटेबल की कुछ समय पहले ही हुई थी शादी
खंडवा। मध्यप्रदेश के खंडवा में एक दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। धनगांव थाना क्षेत्र में डायल 100 वाहन अनियंत्रित होकर एक नहर में गिर गया। वाहन में सवार एक कॉन्सटेबल और ड्रायवर की डूबने से मौत हो गई। एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि कॉन्सटेबल निहाल सिंह और एफआरबी के ड्रायवर विशाल का शव बरामद कर लिया गया है।
घटना सोमवार दोपहर को धनगांव थाना क्षेत्र जुलवानियां गांव के पास घटित हुई। बताया जा रहा है कि कॉन्सटेबल निहाल सिंह किसी वारदात की तफ्तीश के लिए पिपराड गांव गया था। वहां से लौटते वक्त डायल 100 दुर्घटनाग्रस्त हो गई। निहाल सिंह की कुछ दिनों पहले ही शादी हुई थी।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बाइक सवार लोगों को बचाने के चक्कर में डायल 100 वाहन अनियंत्रित हो गया और 40 फीट गहरी नहर में उतर गया। घटना के तुरंत बाद भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। काफी देर सर्चिंग के बाद जब नहर का पानी कम हुआ तब डायल 100 गाड़ी दिखाई दी। जेसीबी की मदद से उसे रस्सी से बांधकर बाहर निकाला गया।
घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। वहीं पुलिस महकमे में शौक की लहर है। एसपी समेत तमाम आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया। करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद डायल 100 और मृतकों के शव बरामद किए गए।