वेबसाइट डेव्हलपर समेत तीन आरोपियों को सायबर सेल ने दबोचा, मुख्य आरोपी क्रिकेट का प्रशंसक
इंदौर। पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Cricketer Mahendra Singh Dhoni) फैंटेसी स्पोर्ट गेमिंग साइट ड्रीम-11 (Dream11) को प्रमोट करते हैं। इसके लिए कंपनी ने उन्हें बकायदा ब्रांड एम्बेसडर बना रखा है। इसी गेमिंग साइट पर हैकर ने सेंध (Cyber Attack) लगाई। उसने गेमिंग साइट की तकनीकी डाटा चोरी करके उसके समानांतर सट्टा कंपनी बना ली। मामला इंदौर जिले का है जिसका खुलासा सायबर सेल ने किया हैं। पुलिस ने इस मामले में फिलहाल तीन आरोपियों को दबोच लिया है।
एसपी सायबर सेल जितेंद्र सिंह के अनुसार इस बात की कलई तब खुली जब गेमिंग साइट (Dream11) पर लोड बढ़ने लगा। तब कंपनी ने अपनी अंदरूनी पड़ताल कराई तो मालूम हुआ कि उनके डेटा को किसी ने चुरा लिया है। जिसकी शिकायत अमोल आप्टे ने सायबर सेल से की। सायबर सेल ने पड़ताल के बाद देवास एमजी रोड निवासी विजय पिता सुरेश गांधी, मोती बंगला देवास निवासी मुदित पिता कौशल कुमार गुप्ता और वरदान पिता महेश गांधी को हिरासत में लिया। विजय और महेश रिश्तेदार हैं। तीनों आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल लिया है। मुख्य आरोपी विजय है जिसने पूछताछ में कई खुलासे किए हैं। विजय क्रिकेट का प्रशंसक भी है और उसे देखने के दौरान ही गेमिंग साइट का पता चला था।
विजय आयात-निर्यात करने वाली कंपनी में अनाजों की जांच किट बेचने वाली फर्म में नौकरी करता है। विजय ने बताया कि गेमिंग साइट खेलते वक्त उसे ऑनलाइन (Online Casino) सट्टा बाजार चलाने का आइडिया आया। इस काम में उसने वेब डिजायनर मुदित से मदद ली। मुदित ने हूबहू ड्रीम—11 जैसी ही वेबसाइट बनाकर उसको दे दी। हालांकि इसके लिए उसने मूल साइट से डाटा चोरी कर लिए थे। जिसकी वजह से कंपनी की वेबसाइट पर वायरस अटैक होने लगे थे। इसके अलावा तकनीक लोड भी बढ़ गया था।