MP IPS Transfer: डीआईजी और एआईजी के बीच कार्य विभाजन

Share

डीजीपी वीके सिंह ने जारी किए आदेश

Police Commissioner System
आईपीएस लोगो

भोपाल। (Bhopal News In Hindi) सरकार के तबादले के बाद पुलिस मुख्यालय पहुंचे तीन डीआईजी और दो एआईजी के बीच कार्य विभाजन (MP IPS Work Distribution) के आदेश जारी कर ​दिए गए है। यह कार्य विभाजन के आदेश डीजीपी वीके सिंह (DGP VK Singh) ने जारी किए हैं।

आदेश के अनुसार 2003 बैच के आईपीएस अनिल माहेश्वरी (IPS Anil Maheshwari) को डीआईजी चयन बनाया गया है। भारतीय पुलिस सेवा में 2004 बैच के आईपीएस संजय तिवारी (IPS Sanjay Tiwari) को विशेष शाखा में काउंटर इंटेलीजेंस का डीआईजी बनाया गया है। एसपी होशंगाबाद से डीआईजी बनकर पीएचक्यू पहुंचे 2006 बैच के आईपीएस एमएल छारी (IPS ML Chhari) को प्रशासन शाखा में भेजा गया है। इसी तरह 2009 बैच के आईपीएस और एआईजी पीएचक्यू मनोज कुमार सिंह (IPS Manoj Kumar Singh) को प्रबंध शाखा में तैनात किया गया है। इसके अलावा डीजीपी ने सिद्धार्थ चौधरी (IPS Sidharth Choudhry) को प्रशासन शाखा में एआईजी बनाया है।

यह भी पढ़ें: डीजीपी बदलने का मचा था हल्ला, इस बीच सरकार ने कर दी इतनी बड़ी सर्जरी
जैन रीवा एसपी
इधर, डीजी ईओडब्ल्यू सुशोभन बनर्जी (DG EOW Sushobhan Benrji) ने रीवा एसपी की कमान वीरेंद्र जैन (Virendra Jain) को दी है। जैन इससे पहले ग्वालियर जिले में अजाक एसपी थे। पिछले दिनों जैन का तबादला जिला पुलिस से सामान्य प्रशासन विभाग में किया गया था।

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   MP Cop Gossip: मजनूं तो ठीक है पर लैला भावनाओं में बह सकती है

 

Don`t copy text!