MP Police News: महिलाओं से संबंधित अपराध की जांच आसान नहीं: डीजीपी

Share

तीन दिवसीय कार्यशाला के समापन अवसर पर डीजीपी ने बांटे 42 पुलिस अफसरों को प्रमाण पत्र

MP Police News
पुलिस अफसरों को प्रमाण पत्र देते हुए डीजीपी वीके सिंह

भोपाल। (Bhopal News In Hindi) महिलाओं से संबंधित अपराध की जांच बहुत कठिन है। कई तरह की पेंचिदगी होती है। लेकिन, उसको स्मार्ट तरीके से किया जाए तो वह बहुत सरल हो सकती है। हमारी हर संभव कोशिश होनी चाहिए कि ऐसे मामलों में कोई भी अपराधी जांच को प्रभावित करने की स्थिति में न हो। यह विचार डीजीपी विजय कुमार सिंह (DGP Vijay Kumar Singh) ने व्यक्त किए। वे भौंरी स्थित पुलिस अकादमी (Bhopal Police Academy) में आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला (Bhopal Gender Workshop) के समापन अवसर पर संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कार्यशाला में शामिल हुए 42 पुलिस अफसरों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए।

डीजीपी ने कहा कि पुलिस अधिकारी महिला अपराधों से संबंधित नये कानूनों की बारीकियाँ समझें। साक्ष्‍य आधारित, आधुनिक एवं स्‍मार्ट पुलिसिंग के जरिए महिला उत्‍पीड़न से संबंधित अपराधों की ऐसी विवेचना करें। ताकि कोई भी अपराधी बचने न पाए। डीजीपी ”लैंगिक अपराधों की विवेचना में पुलिस की भूमिका” विषय पर संपन्‍न हुई मास्‍टर ट्रेनर्स की तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला के समापन सत्र को संबोधित कर रहे थे। उन्‍होंने कहा क्रिमनल जस्टिस सिस्टम (Criminal Justice System) के सभी अंगों के बीच बेहतर तालमेल जरूरी है। तभी हम पीड़ित को न्याय और अपराधी को सजा दिलाने में सफल होंगे। सु्प्रीम कोर्ट की तरफ से महिला अपराधों की विवेचना के संबंध में दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करने के लिए यह कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में प्रदेश के 18 जिलों से आए उप निरीक्षक से लेकर अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक स्‍तर के 42 पुलिस अधिकारियों को खास तौर पर महिलाओं के उत्पीड़न से संबंधित अपराधों की उत्कृष्ट विवेचना करने के गुर सिखाए गए। समापन सत्र में स्पेशल डीजी संजय राणा, मध्‍यप्रदेश पुलिस अकादमी के निदेशक केटी वाइफे समेत कई अन्य अफसर मौजूद थे।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: शादी के पांच साल बाद पत्नी पहुंची थाने

डीजीपी ने कहा कि महिला अपराधों की विवेचना के दौरान विशेष सावधानी व सतर्कता बरतने की जरूरत है। साक्ष्‍य जुटाने व डीएनए जाँच के लिए सैंपल भेजने से लेकर उसकी रिपोर्ट न्‍यायालय में प्रस्‍तुत करने तक निर्धारित प्रोटोकॉल व समय-सीमा का पालन करें। उन्‍होंने पुलिस अधिकारियों से इस काम को चुनौती के रूप में लेकर अंजाम देने को कहा। संजय राणा ने कहा कि सर्वोच्‍च न्‍यायालय के दिशा-निर्देशों के पालन में एक साल के भीतर प्रदेश भर में विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर लगभग 650 पुलिस अधिकारियों को उत्‍कृष्‍ट विवेचना का प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्‍होंने कहा विशेषज्ञ रिसोर्स पर्सन का लाभ जिले स्‍तर तक पहुँचाने के लिए वीडियो कॉन्‍फ्रेसिंग के जरिए भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए स्‍मार्ट क्‍लास तैयार किए जा रहे हैं।

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!