MP PHQ News: चुनाव पूर्व विभागीय समीक्षा में जुटे डीजीपी

Share

MP PHQ News: उमरिया जिले में वॉयरलैस सेट के इस्तेमाल को लेकर असंतुष्ट नजर आए डीजीपी, एक महीने में एचएफ सेट्स को दुरुस्त करने के दिए निर्देश, शहडोल जोन की कानून व्यवस्था एवं अपराध की समीक्षा की, महिला व बाल अपराधों पर नियंत्रण और सीएम हेल्पलाइन में आई शिकायतों के शीघ्र समाधान के दिए निर्देश

MP PHQ News
पुलिस महानिदेशक सायबर क्राइम को लेकर जानकारी लेते हुए। तस्वीर पुलिस मुख्यालय से जारीं

भोपाल। मध्यप्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होना है। जिसको लेकर पुलिस महानिदेशक (MP PHQ News) से चुनाव आयोग ने रिपोर्ट मांगी है। इसी तारतम्य में डीजीपी गुरूवार को शहडोल जोन की समीक्षा करने पहुंचे। इस दौरान वे वॉयरलैस सेट के इस्तेमाल को लेकर असंतुष्ट नजर आए। उन्होंने इसके अलावा कई अन्य बिंदुओं पर काम करने के आदेश दिए।

एडीजी टेलीकॉम को समस्या सुलझाने बोला

पुलिस मुख्यालय (PHQ) की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार शहडोल जोन में घटित अपराधों और उन पर नियंत्रण के लिए पुलिस की तरफ से की जा रही कार्रवाई और कानून व्यवस्था की विस्‍तृत समीक्षा डीजीपी ने की। गुरुवार को शहडोल जोन में डीजीपी सक्सेना उमरिया जिले के पुलिस कंट्रोल रूम स्थित वायरलेस कक्ष पहुंचे। यहां उन्होंने वायरलेस कम्युनिकेशन की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने पाया कि बाकी सभी सेट्स का इस्तेमाल ठीक तरह से किया जा रहा है, लेकिन एचएफ लॉन्ग डिस्टेंस सेट्स का प्रयोग नहीं किया जा रहा है। एचएफ लॉन्ग डिस्टेंस सेट्स लंबी दूरी में संचार के लिए उपयोग होता है, मोबाइल आने के बाद इनका उपयोग कम होने लगा है, परंतु आपातकाल एवं आपदा की स्थिति में मोबाइल नेटवर्क बंद हो जाने पर इन सेट्स का उपयोग किया जाता है। इसी के दृष्टिगत डीजीपी ने वहीं से एडीजी दूरसंचार को निर्देशित किया कि तत्काल इस व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए एवं प्रतिदिन इसका संचालन व टेस्टिंग की जाए।

सीएम हेल्प लाइन शिकायतों का करें निराकरण

इसके बाद डीजीपी साइबर सेल कक्ष पहुंचे। यहां उन्होंने हैड कॉन्स्टेबल के साथ बैठकर साइबर संबंधी शिकायतों के निराकारण से संबंधित प्रक्रिया की जानकारी ली। साइबर क्राइम के निराकरण में आने वाली चुनौतियों और समस्याओें की जानकारी ली एवं उनके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। डीजीपी सक्सेना (MP PHQ News) ने विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय माफिया के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भूमाफिया, शराब एवं अन्य माफियाओं के खिलाफ अधिक से अधिक कार्रवाई करें। महिलाओं, बच्चों और समाज के कमजोर वर्ग के विरुद्ध अपराधों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करे। शिकायतों का जल्द निराकरण किया जाए। उन्होंने सीएम हेल्पलाइन के लंबित प्रकरणों की भी जानकारी लेते हुए कहा कि सीएम हेल्पलाइन में आने वाली शिकायतों को गंभीरता से लें और उनका त्वरित संतुष्टिपूर्ण निराकरण करें।

श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों की सुरक्षा और सुविधा का रखें विशेष ध्यान

बैठक में डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना ने कहा कि शहडोल जनजातीय बाहुल्य क्षेत्र है, यहां एससी/एसटी एक्ट से संबंधित अपराधों पर नियंत्रण के लिए तत्पर रहें। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रतिमाह शहडोल जोन में होने वाले अपराधों की कमी और वृद्धि की समीक्षा करें। कहीं कोई वृद्धि दिख रही है, तो उस पर नियंत्रण के लिए प्रभावी कदम उठाएं। एससी/एसटी एक्ट के अपराधों में जिन जिलों में वृद्धि हुई है, उनमें हाॅट स्पाट चिन्हित करें। उन्होंने कहा कि विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर प्रकरणों का निराकरण करें और पीड़ितों को न्याय दिलाएं। धार्मिक एवं ऐतिहासिक दृष्टिकोण से शहडोल जोन अत्यंत समृद्ध है व इन क्षेत्रों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक आते हैं। यहां नेशनल पार्क बांधवगढ़ जैसे प्राकृतिक पर्यटक स्थल है तो वहीं अमरकंटक नागरिकों की श्रद्धा का केंद्र है। श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुरक्षा एवं सुविधा का विशेष ध्यान रखें।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

MP PHQ News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: पीएचई कर्मचारी समेत दो व्यक्तियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
Don`t copy text!