MP Cop News: आते ही आचरण के अनुसार डीजीपी की बल्लेबाजी शुरु 

Share

MP Cop News: सभी मैदानी अफसरों को संदेश अच्छा कर्मचारी है तो उसे ईनाम मिले और जो छवि बिगाड़ रहा है तो वर्दी के अनुशासन का अहसास होना चाहिए, सभी संगठित अपराधों पर मुहिम चलाने के आदेश, कुर्सी संभालने के दो दिन बाद प्रदेश के सभी अफसरों से डीजीपी की वन टू वन चर्चा

MP Cop News
डीजीपी कैलाश मकवाणा प्रदेश के सभी मैदानी अफसरों के साथ वीडियो कांफ्रेंस के माध्‍यम से चर्चा करते हुए।

भोपाल। मध्यप्रदेश पुलिस के डीजीपी कैलाश मकवाणा ने कुर्सी संभालने के दो दिन बाद ही बल्लेबाजी शुरु कर दी है। उन्होंने अपने कार्यशैली के अनुरुप सख्त संदेश दे दिया। वे पुलिस मुख्यालय (MP Cop News) के सभागार में प्रदेश के सभी मैदानी अफसरों के साथ वन टू वन चर्चा कर रहे थे। डीजीपी ने दो टूक शब्दों में कह दिया है कि बुनियादी पुलिसिंग होना चाहिए। यदि कोई कर्मचारी अच्छा काम कर रहा है तो उसे ईनाम देने में देरी न की जाए। वहीं कोई वर्दी के अनुशासन को तोड़ रहा है तो उसे इस बात का बकायदा अहसास करा देना है।

सायबर क्राइम, नशे और यातायात सुरक्षा पर तत्‍काल अभियान

पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाणा (DGP Kailash Makwana) ने मंगलवार 03 दिसंबर को पुलिस मुख्‍यालय (PHQ) भोपाल से वीडियो कांफ्रेंस के माध्‍यम से प्रदेश के समस्‍त जोनल अतिरिक्‍त पुलिस महानिदेशक, पुलिस महानिरीक्षक, उप पुलिस महानिरीक्षक एवं पुलिस अधीक्षकों की बैठक ली। जिसमें डीजीपी ने कहा कि हमें प्रोफेशनल पुलिसिंग की ओर बढ़ना है। अकाउंटबिलिटी, रिस्‍पोन्‍सनेस, डिसिप्‍लीन, यूनिफार्म सर्विस होने के चलते अनिवार्यत: कायम रखना हैं। हमें रूल ऑफ लॉ अर्थात कानून सर्वोपरी है, को ध्‍यान में रखते हुए कानून के अनुसार कार्य करना हैं। हमारा आचरण निष्‍ठा और ईमानदारी युक्‍त हो तथा किसी भी तरह की नशाखोरी, भ्रष्‍ट्राचार आदि से दूर रहें। डीजीपी ने कहा सिंहस्‍थ-2028 मेगा इंवेंट है। इसकी तैयारी में ओर गतिशीलता लाने की जरूरत है। उज्‍जैन (Ujjain) के सराउंडिंग जिलों में भी पर्याप्‍त व्‍यवस्‍था सुनिश्चित करना है। समय पर प्‍लान बनाकर शासन को भेजना है ताकि सभी व्‍यवस्‍थाएं चाक चौबंद हो सकें। सायबर क्राइम, अवैध नशे के कारोबार और यातायात सुरक्षा पर तत्‍काल प्रभावशाली कार्य किया जाना सुनिश्चित करें। उन्‍होंने कहा कि हमारा कर्तव्‍य है कि हम अपनी युवा पी‍ढ़ी को नशे की गिरफ्त में आने से रोकें। इसलिए सभी स्‍कूल, कॉलेज में पुलिस अधिकारी पहुंचे और व्‍यापक जागरूकता अभियान चलाएं। इसके लिए मीडिया के सभी माध्‍यम, शार्ट वीडियो, पंपलेट, संगोष्‍ठी आदि करें। आसूचना तंत्र को मजबूत करें और अवैध नशे के कारोबार के पूरे नेटवर्क को पता लगाकर नेस्‍तनाबूत करें। पुलिस का कर्तव्‍य है कि आमजन को सुरक्षित और सुगम यातायात सुलभ कराये। साथ ही हेलमेट पहनने को लेकर व्‍यापक जनजागरूकता निर्मित करें।

आमजन से संवेदनशील सद्व्‍यवहार और बदमाशों पर सख्‍ती

उन्‍होंने कहा कि सीटिजन सेंट्रिक सर्विसेज, जो पुलिस (MP Cop News) की तरफ से दी जाती है उनका रिव्‍यू करें और कौन सी सेवाएं दी जा सकती है, उन्‍हें जोड़ने की संभावनाओं पर विचार करें। पुलिस स्‍टेशन पर आमजन का सर्वाधिक कनेक्शन होता है। इसलिए स्‍टाफ को अपडेटेड रखें और उन्‍हें इम्‍पावर्ड करें। थाना स्‍टाफ आमजन से संवेदनशीलतापूर्ण सद्व्‍यवहार करें और बदमाशों से सख्‍ती से निपटें। बेसिक पुलिसिंग को मजबूत करने ध्‍यान देने की आवश्‍यकता है। परेड निर्धारित समय पर हो। अधिकारी अपने-अपने कार्य क्षेत्र में सरप्राइज विजिट करें तथा सुपरविजन नोट भी देना सुनिश्चित करें। पुलिस की दृश्‍यता सड़कों पर विशेषकर सायंकाल में होना चाहिए। उन्होंने कहा हमें अपनी विश्‍वसनीयता आमजन के बीच स्‍थापित करना होगा। अच्‍छे पुलिसकर्मियों को रिवार्ड और बुरे को दंडित करना सुनिश्चित करें। आपकी कार्यप्रणाली से आमजनता को राहत मिलें और कार्रवाही सही हो, इसका ध्‍यान रखें। सांप्रदायिक सद्भावना बरकरार रखें। कोई भी अधिकारी अपना कार्यक्षेत्र नहीं छोड़ेंगें। शासन के निर्देशानुसार प्रत्‍येक मंगलवार को अनिवार्यत: जनसुनवाई करें और आवेदनों पर निष्‍पक्षता से त्‍वरित कार्रवाही सुनिश्चित करें। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

MP Cop News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   MP News: E-Tender की फाइल ठंडे बस्ते में, खुलासा करने वाले अफसर सीएम के सचिव
Don`t copy text!