MP Cop News: ट्रेन पर चढ़ते वक्त नाबालिग गिर गई थी, डीजीपी ने दिया दस हजार रुपए का पुरस्कार, सोशल मीडिया में वायरल हुआ वीडियो

भोपाल। मध्यप्रदेश के डीजीपी कैलाश मकवाना ने जीआरपी में तैनात कांस्टेबल (MP Cop News) की अदम्य साहस से प्रभावित होकर उन्हें दस हजार रुपए का पुरस्कार दिया है। यह ईनाम प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच फंसी मासूम बच्ची की जान को बचाने पर दिया गया। इस घटनाक्रम का वीडियो भी जमकर सोशल मीडिया में चल रहा है।
यह है वह सिपाही जिसने डीजीपी को पीठ थपथपाने प्रेरित किया
इंदौर (Indore) जिले में पदस्थ जीआरपी आरक्षक 452 गोविंद सिंह चौहान (Govind Chauhan) को दस हजार रुपए इनाम देने का आदेश 29 मार्च को जारी किया गया। इस आदेश पर डीजीपी ने स्वयं हस्ताक्षर किए हैं। आरक्षक गोविंद दास चौहान 28 मार्च को अशोक नगर (Ashok Nagar) रेलवे स्टेशन पर तैनात थे। तभी बीना से अपने परिवार के साथ बारां जा रही एक 14 वर्षीय किशोरी ट्रेन रुकने पर खाने पीने का सामान लेने प्लेटफार्म पर उतरी थी। किशोरी ट्रेन में दोबारा सवार होती उससे पहले ट्रेन (Train) चल दी। इसलिए किशोर ने ट्रेन पकड़ने के लिए दौड़ लगा दी। वह कोच तक पहुंची और बोगी में जाने के लिए प्रयास किया तो वह असंतुलित होकर गिर गई। वह प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच में बुरी तरह से फंस गई थी। यह देखकर आरक्षक ने तुरंत ही सूझबूझ का परिचय देते हुए उसे तुरंत झटकेक के साथ उसे बाहर खींच लिया। बच्ची को सकुशल देखकर आरक्षक की काफी प्रशंसा उसके माता—पिता ने की। उन्होंने पुलिस आरक्षक को धन्यवाद भी दिया।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।