MP PHQ News: केवल जांच ही नहीं राहत प्रकरणों में भी रफ्तार आए: डीजीपी

Share

MP PHQ News: अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के लिए संवेदनशील बनाने आयोजित वेबिनार में दिए टिप्स

MP PHQ News
वेबिनार को संबोधित करते हुए डीजीपी सुधीर सक्सेना। फोटो पुलिस मुख्यालय जनसंपर्क से जारी।

भोपाल। सरकार भी वंचित वर्ग के लिए योजनाएं बना रही है। इसलिए हमें भी समाज के कमजोर वर्गों के प्रति संवेदनशील होने की आवश्यकता है। यह विचार पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्‍सेना ने पीएचक्यू (MP PHQ News) के कांफ्रेन्‍स हॉल में वेबिनार के जरिए व्यक्त किए। वे अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्गों के प्रति संवेदनशीलता विषय पर दो दिवसीय राज्‍य स्‍तरीय वेबिनार का शुभारंभ कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सामाजिक न्‍याय की सुनिश्चितता हमारा संवैधानिक दायित्‍व है। फरियादी से संवेदनशील व्‍यवहार कर प्रभावी कार्यवाही करें। ताकि आमजन के मन में विश्‍वास और आस्‍था निर्मित हो कि उसे न्‍याय अवश्‍य मिलेगा।

केवल धारा नहीं योजनाओं को भी जाने

डीजीपी सुधीर सक्सेना (DGP Sudhir Saxena) ने कहा कि अच्छी जांच के साथ-साथ राहत प्रकरणों का भी त्‍वरित निराकरण होना चाहिए। इन वर्गों के लिये सरकार की बहुत सारी स्कीम है। उनकी जानकारी भी हमें होना चाहिए। ताकि इस वर्ग के लोगों तक हरसंभव मदद मिल सके। चिह्न्ति हॉट स्‍पॉट में जन चेतना शिविरों का आयोजन करें। उन्‍होंने कहा कि ”साक्षी संरक्षण योजना” के उल्‍लेखनीय परिणाम रहे हैं अत: इसमें प्रकरण अधिक संख्‍या में शामिल करें। हॉट स्‍पॉट एरिया विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में आसूचना संकलन पर विशेष ध्‍यान देकर अपराध घटित होने के पहले ही निरोधात्‍मक उपाय करें। विवेचना के दौरान स्‍पष्‍ट साक्ष्‍य सं‍कलित करें तथा संबंधित कानून का स्‍पष्‍ट एवं अद्यतन ज्ञान रखें। सम्‍मन की तामीली समय पर सुनिश्चित हो इसमें लापरवाही बर्दाश्‍त नही की जाएगी। डीजीपी ने कहा कि विवेचना की बिन्‍दुवार चैक लिस्‍ट तथा विस्‍तृत ट्रायल प्‍लान बनाकर कार्यवाही करें ताकि दोषी दंड से न बच पाये। न्‍यायालय में पैरवी बहुत अच्‍छे से हो ताकि पीडि़त पक्ष को समय पर न्‍याय मिल सके। एडीजी अजाक राजेश गुप्‍ता ने दो दिवसीय वेबिनार में होने वाली गतिविधियों की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन डीएसपी एचएल शर्मा ने किया। सेमीनार का समापन 25 मार्च को होगा।

यह भी पढ़ें:   Video में देखिए कैसे पुजारी के बेटे को बेसुध करके मंदिर का माल लूटा

नेपाली लड़की की दीवानगी की कहानी पढ़िए जिसमें वह अपने दो मासूम बच्चों को छोड़कर भोपाल में लड़की से शादी करने शिमला से भागकर आई

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!