Bhopal Jail : सेंट्रल जेल में गैंग बनाकर बंदी डाल रहे अड़ी, पैसा नहीं मिलने पर की जाती है मारपीट

Share

पीड़ित बंदी के पिता ने किया खुलासा, गृह मंत्री से की शिकायत

Bhopal jail

भोपाल। राजधानी भोपाल में स्थित केंद्रीय जेल (Central Jail Bhopal) में बंदियों ने एक गिरोह बना लिया है। ये गिरोह सजा काट रहे अन्य बंदियों पर घर से पैसा मंगवाने की अड़ी डालता है। मांग पूरी न होने पर बंदी से मारपीट की जाती है। ये खुलासा जेल में सजा काट रहे एक बंदी के ही पिता ने किया है। उत्तर प्रदेश में रहने वाला शख्स अपने बेटे से मिलने सेंट्रल जेल (Bhopal Jail) पहुंचा था। जहां वो घायल अवस्था में मिला।

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में रहने वाले शिवनारायण शर्मा के बेटे टिंकू शर्मा को गांजा तस्करी करते हुए जनवरी 2016 में गिरफ्तार किया गया था। 2018 में उसे 10 साल की सजा सुनाई गई थी। तब से ही वो सेंट्रल जेल में है। 2016 में क्राइम ब्रांच पुलिस ने राजधानी के रेलवे स्टेशन से दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया था। दोनों के पास से 41 किलोग्राम गांजा भी बरामद किया है। इसकी कीमत 12 लाख रुपए आंकी गई थी।

इस मामले में जेल काट रहे टिंकू शर्मा के साथ करीब हफ्तेभर पहले जेल में मारपीट की गई है। उसके पिता शिवनारायण ने बताया कि उनके पास 30 हजार रुपए मांगने के लिए एक फोन आया था। शिवनारायण के मुताबिक जेल की ही बंदी गैंग ने उनसे पैसे की मांग की थी। जिसे वो पूरा नहीं कर पाए। लिहाजा कुछ दिनों बाद उन्हें टिंकू के घायल होने की सूचना मिली।

पीड़ित पिता के बंदी शिवनारायण शर्मा

YouTube video

मंगलवार को बेटे से मिलने आए शिवनारायण ने द क्राइम इन्फो (www.thecrimeinfo.com) को बताया कि टिंकू सिर पर गंभीर चोट आई है। उसे तीन टांके भी लगे है। इस मामले में शिवनारायण ने जब जेलर से सवाल किया तो उन्होंने नई कहानी बता दी। जेलर के मुताबिक टिंकू महिला बंदियों पर गलत नजर रखता था। जिसके चलते अन्य बंदियों ने उसकी पिटाई कर दी। जबकि जेल में महिला और पुरुष बंदियों को अलग-अलग रखा जाता है। दोनों के बैरकों के बीच बड़ी दीवार है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Robbery Case: हाई रिस्क वाले कटेंनमेंट क्षेत्र में चोर का धावा

शिवनारायण ने गृह मंत्री बाला बच्चन से मदद की गुहार लगाई है। उनकी मांग है कि उनके बेटे को भोपाल से ग्वालियर सेंट्रल जेल में शिफ्ट कर दिया जाए, क्यों कि उसकी जान को खतरा है। वहीं इस मामले में जेल अधीक्षक दिनेश नरगावे के मुताबिक टिंकू शर्मा महिला वार्ड में तांकझांक कर रहा था। वहां तैनात बंदियों ने उसे रोका तो विवाद हो गया। जिसके बाद हुई मारपीट में टिंकू को चोटें आई है।

Don`t copy text!