Nursing Student Protest: सेम कॉलेज पर फर्जीवाड़े का आरोप, धरने पर बैठे नर्सिंग स्टूडेंट्स, कॉलेज मालिक हरप्रीत सलूजा के खिलाफ एफआईआर की मांग
भोपाल। मध्यप्रदेश एनएसयूआई की मेडिकल विंग की अगुवाई में सेम कॉलेज (Same College) में प्रदर्शन किया गया। प्रबंधन पर आरोप है कि 70 सीट होने के बावजूद 104 छात्रों को दाखिला दिया गया। अब तीन साल बाद 34 छात्रों का एडमिशन निरस्त किया गया। इसी कारण रायसेन रोड पर स्थित सेम मेडिकल कॉलेज (Nursing Student Protest) के छात्र-छात्राएं धरने पर बैठ गए। एनएसयूआई मेडिकल विंग (NSUI Medical Wing) के पूर्व प्रदेश समन्वयक रवि परमार के नेतृत्व में धरना दिया गया। छात्रों की मांग थी कि कॉलेज मालिक हरप्रीत सलूजा (Harpreet Saluja) और उनकी बेटी प्रीति सलूजा (Preeti Saluja) के खिलाफ क़ानूनी कार्रवाई की जाए।
तीन साल बाद भविष्य पर खतरा हुआ उत्पन्न
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।