Nursing Student Protest: सेम कॉलेज में नर्सिग फर्जीवाड़ा का आरोप लगाकर प्रदर्शन

Share

Nursing Student Protest: सेम कॉलेज पर फर्जीवाड़े का आरोप, धरने पर बैठे नर्सिंग स्टूडेंट्स, कॉलेज मालिक हरप्रीत सलूजा के खिलाफ एफआईआर की मांग

Nursing Student Protest
सेम कॉलेज में नर्सिग के छात्र तीन साल बाद दाखिला निरस्त करने के विरोध में प्रदर्शन करते हुए।

भोपाल। मध्यप्रदेश एनएसयूआई की मेडिकल विंग की अगुवाई में सेम कॉलेज (Same College) में प्रदर्शन किया गया। प्रबंधन पर आरोप है कि 70 सीट होने के बावजूद 104 छात्रों को दाखिला दिया गया। अब तीन साल बाद 34 छात्रों का एडमिशन निरस्त किया गया। इसी कारण रायसेन रोड पर स्थित सेम मेडिकल कॉलेज (Nursing Student Protest) के छात्र-छात्राएं धरने पर बैठ गए। एनएसयूआई मेडिकल विंग (NSUI Medical Wing)  के पूर्व प्रदेश समन्वयक रवि परमार के नेतृत्व में धरना दिया गया। छात्रों की मांग थी कि कॉलेज मालिक हरप्रीत सलूजा (Harpreet Saluja) और उनकी बेटी प्रीति सलूजा (Preeti Saluja) के खिलाफ क़ानूनी कार्रवाई की जाए।

तीन साल बाद भविष्य पर खतरा हुआ उत्पन्न

रवि परमार (Ravi Parmar) ने बताया कि कॉलेज प्रशासन ने साल 2022 में 104 छात्र-छात्राओं का नर्सिंग कॉलेज में दाखिला लिया था। लेकिन तीन साल बाद कॉलेज प्रशासन ने छात्रों को बताया कि कॉलेज के पास सिर्फ 70 सीटें ही है। ऐसे में बाकी के 34 छात्रों को डिग्री नहीं मिलेगी। उन छात्रों का एडमिशन निरस्त कर दिया गया। अब 34 छात्र-छात्राओं का भविष्य अधर में लटक गया है। छात्र संगठन एनएसयूआई की मेडिकल विंग इन छात्रों के समर्थन में कॉलेज के बाहर बुधवार दोपहर धरने पर बैठी। इस दौरान उन्होंने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। करीब तीन घंटे तक प्रदर्शन करने के बाद सभी छात्र अपर कलेक्टर अंकिता त्रिपाठी (Ankita Tripathi) को ज्ञापन सौंपकर कहा कि कॉलेज संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए। रवि परमार का आरोप था कि शिक्षा माफियाओं को चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (Minister Vishwas Sarang) का संरक्षण प्राप्त हैै। छात्रों ने न्याय नहीं मिलने पर सीएम हाउस के बाहर आत्मदाह की चेतावनी दी है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Nursing Student Protest
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Theft: भोपाल की एक कॉलोनी जहां रोज टूट रहे ताले जानिए राज
Don`t copy text!