Delhi Crime: दोस्ती से किया इंकार तो बंधक बनाकर छात्रा से ज्यादती

Share

एसिड डालकर मारने की दी थी धमकी, क्राइम ब्रांच ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Delhi Crime
सांकेतिक फोटो

दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) से एक नाबालिग के साथ ज्यादती (Minor Rape) की घटना सामने आई है। मामले की जांच दिल्ली क्राइम ब्रांच (DCB) ने की थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने छात्रा को बंधक बनाकर वारदात को अंजाम दिया था।पुलिस के अनुसार मामला दिल्ली के कमला मार्केट इलाके का है। पीड़ित छात्रा 9 क्लास में पड़ती है। छात्रा के घर के पास ही आरोपी के भाई और भाभी रहते हैं। घटना अगस्त महीने की है। छात्रा ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने  फिर एसिड डालकर (Acid Attack) मारने की धमकी देकर ज्यादती की। पुलिस ने बताया कि आरोपी समीर है। उसको गिरफ्तार कर लिया गया है।पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी स्कूल आते-जाते उसका पीछा भी करता था। उसने परिवार को घटना की जानकारी देरी से दी थी। उसका कहना है कि आरोपी ने पीड़िता के भाई को मारने की धमकी दी तो बात परिवार को बताई।

आरोपी को मिंटो रोड से गिरफ्तार किया गया है। पीड़ित छात्रा की उम्र 13 साल है। उसके मेडिकल रिपोर्ट में ज्यादती की पुष्टि हुई है। मामला नाबालिग से जुड़ा हुआ था। जिसके लिए दिल्ली में गठित सेल ने जांच की थी। यह सेल क्राइम ब्रांच के अधीन काम करता है। आरोपी को पुलिस ने अदालत में पेश किया। जहां से उसको जेल भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Woman Harassment Case: पति चाहता है दूसरी पत्नी, अदालत में पत्नी बोली पति मंजूर है
Don`t copy text!