Bhopal News: डेढ़ महीने बाद मारपीट का प्रकरण दर्ज 

Share

Bhopal News: समझौते के लिए बुलाकर फैक्ट्री में बंधक बनाया, पैर पकड़कर माफी मांगने बोला फिर सिर पर बीयर उड़ेलकर बुरी तरह से पीटा, जानिए कौन है दीपक ठाकुर जिसका एक और कारनामा सामने आया

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। पुलिस के लिए दीपक ठाकुर सिरदर्द बन गया है। उससे जुड़े दो प्रकरण एक महीने में दो थानों में पहुंच गए हैं। ताजा मामला भोपाल (Bhopal News) शहर के गौतम नगर थाना क्षेत्र का है। यहां लगभग डेढ़ महीने पूर्व बंधक बनाकर मारपीट की गई थी। उससे पैर पकड़कर माफी मांगने, पीटते हुए सिर पर बीयर की बोतल मारी गई थी। मामले में चार आरोपी बनाए गए हैं।

इस एफआईआर में भी दीपक ठाकुर का नाम आया था।

गौतम नगर (Gautam Nagar) थाना पुलिस के अनुसार 05 अक्टूबर को प्रकरण 390/24 दर्ज किया गया है। घटना 13 अगस्त की शाम लगभग सात बजे हुई थी। एफआईआर में देरी की वजह को लेकर पुलिस का कहना है कि पीड़ित डर गया था। पीड़ित गौरव मिश्रा उर्फ गोल्डी (Gaurav Mishra@Goldi) पिता अनिल मिश्रा उम्र 29 साल है। वह पिपलानी (Piplani) थाना क्षेत्र स्थित निजामुद्दीन कॉलोनी (Nizamuddin Colony) के नजदीक रहता है। गौरव मिश्रा लेबर ठेकेदारी का काम करता है। विवाद की शुरुआत 12 अगस्त को हुई थी। वह दोस्त का बर्थडे मनाने रोनालडिन्हो रेस्टोरेंट (Ronaldinho Restaurant) गया था। वहां उसका विवाद आरोपी दीपक ठाकुर (Deepak Thakur) के साथ हो गया था। वह अशोका गार्डन थाना क्षेत्र स्थित सेमरा (Semra) इलाके में रहता है। अगले दिन गौरव मिश्रा उर्फ गोल्डी पीपुल्स मॉल (Peoples Mall) के पास गया था। वहां उसके पास दूसरे आरोपी रोहित कबाड़ी (Rohit Kabadi) का फोन आया। उसने कहा कि वह दीपक ठाकुर से होटल में हुए विवाद में समझौता करा देगा। यह बोलकर उसे डीआईजी बंगला चौराहे पर बुलाया गया। वहां दीपक ठाकुर कार में बैठा हुआ था। कार में उसके साथ मामले में तीसरा आरोपी नवीन गौर (Navin Gaur) और चौथा आरोपी हिमांशु उर्फ हर्ष (Himanshu@Harsh) बैठे मिले। उसे कार में बैठाकर एक वीरान फैक्ट्री में ले जाया गया। वहां सभी ने बैठकर शराब पी थी। वहां दीपक ठाकुर उससे बोलने लगा कि यदि वह पैर पकड़कर माफी मांगेगा तो समझौता कर लेगा। जिसका उसने विरोध किया सभी चारों मिलकर उसे पीटने लगे। उस पर बीयर उड़ेल दी गई फिर पैर पकड़कर माफी मांगने के बाद उसे ओला बुलाकर घर भेजा गया। इससे पहले दीपक ठाकुर के साथ ही विवाद करने के एक अन्य मामले में बागसेवनिया (Bagsewania) इलाके से अगवा करके मारपीट करने का मामला भी दर्ज हुआ था। हालांकि उस एफआईआर में दीपक ठाकुर का नाम अभी नहीं जुड़ा है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: घर में घुसकर चोरी की वारदात 
Don`t copy text!