जिला योजना समिति की बैठक में मंत्री और भाजपा सांसद की बहस
देवास। मध्यप्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री जीतू पटवारी (Jitu Patwari) एक बार फिर चर्चा में आ गए है। देवास (Dewas) जिला योजना समिति की बैठक में उन्होंने बीजेपी सांसद महेंद्र सोलंकी (BJP MP Mahendra Solanki) से कह दिया कि उठाकर बाहर करवा दूंगा। बैठक में जिले के तमाम जनप्रतिनिधों के साथ कलेक्टर और अधिकारी मौजूद थे। इस दौरान कांग्रेस के मंत्री और बीजेपी के सांसद के बीच जमकर बहस हुई। जीतू पटवारी ने जैसे ही कहा कि मोदी सरकार में कम समझ वाले लोग भी सांसद बन गए हैं, बहस ने तूल पकड़ लिया। बीजेपी सांसद महेंद्र सोलंकी ने कुछ कहा तो मंत्री ने उन्हें बैठक से उठवाकर बाहर निकलवाने की धमकी दे डाली।
किसने क्या कहा
मंत्री जीतू पटवारीः हमारी समझ इतनी कम है, मोदी जी कि लहर में सांसद तो बन गए लेकिन व्यक्तित्व बनाना आपका काम है।
सांसद महेंद्र सोलंकीः ये प्रमाणपत्र देने की आपको जरूरत नहीं है। जनता ने मुझे चुना है, और जनता का प्रतिनिधि हूं मैं।
जीतू पटवारी दूसरे नेताओं की तरफ इशारा करते हुएः इन्हें थोड़ा सामान्य ज्ञान सिखाओं।
सांसद महेंद्र सोलंकीः सामान्य ज्ञान हमे सिखाने की जरूरत नहीं है।
जीतू पटवारीः मैं आपकों उठाकर बाहर करवा सकता हूं।
सांसद महेंद्र सोलंकीः ये क्या कह रहे हो आप। ये क्या तरीका हैं। मैं जनता का प्रतिनिधि हूं, जनता की आवाज उठाने के लिए यहां बैठा हूं।
इस विवाद के बाद अधिकारियों के कहने पर मीटिंग शुरु हुई। जिसके बाद मंत्री जीतू पटवारी ने कैमरे के सामने कहा कि सांसद ने उनका व्यक्तिगत अपमान किया है। जिले में जो भी लोग उनके प्रति आस्था रखते हैं, वो आगामी समय में सांसद को सबक सिखाए।
देखें वीडियो
सत्ता का नशा सिर चढ़कर बोल रहा है- शिवराज
मामले में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा कि- मंत्री एक संवैधानिक पद होता है। यह जनता की सेवा के लिए होता है, लेकिन जब सत्ता का नशा सिर पर चढ़कर बोलता है, तो व्यक्ति अपनी संवैधानिक मर्यादाएं भूल जाता है। अहंकारी हो जाता है। अहंकार तो रावण, कंस का नहीं रहा तो किसी और का क्या रहेगा!
वहीं हरदा में जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने भी आपा खो दिया। कार्यकर्ताओं से घिरे पीसी शर्मा एक कार्यकर्ता पर ही भड़क गए और उसे वहां से भगाने का आदेश दे दिया। जिसके बाद पुलिस ने उसे धक्के मारकर दूर हटा दिया।
अपील- स्वतंत्र और निर्भीक पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए हमें सहयोग करें। ताकि विज्ञापन जनित दवाबों से मुक्त रहकर www.thecrimeinfo.com आप तक तथ्यपरक और मूल्य आधारित सूचनाएं पहुंचाता रहे। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें नई जानकारी जुटाने, शोध आधारित खबरें करने में मदद करेगा। आप हमें ऑनलाइन सहयोग प्रदान कर सकते है। साथ ही द क्राइम इन्फो के व्हाट्स एप ग्रुप से जुड़ने के लिए अपना मोबाइल नंबर, नाम एवं लोकेशन के साथ 9425005378 पर मैसेज करें। आप हमारे फेसबुक पेज The Crime Info को लाइक करें एवं यू ट्यूब चैनल The Crime Info को सब्सक्राइब करें।