फुटपाथ में मिली थी लाश, नशे की लत बनीं मौत की वजह
भोपाल। (Bhopal Suspicious Death) देखभाल के अभाव और गरीबी से जूझते बच्चे नशे के आदी होते जा रहे हैं। पेट की भूख मिटने की नाकामी की वजह से बच्चों को नशे की लत लगती जा रही है। सस्ता नशा करने के लिए समाज के एक तबके ने अजीबों और गरीब चीजें ढूंढ़ निकाली है। ऐसी ही एक चीज पंक्चर बनाने में इस्तेमाल होने वाली सोल्यूशन ट्यूब है। इसका आविष्कार तो रबर को चिपकाने के लिए करा गया था। लेकिन, अब इसका इस्तेमाल नशे के लिए होने लगा है। महज 10—20 रूपए में मिलने वाली यह ट्यूब नशे की सामाग्री में शामिल हो गई है। बस स्टेंड और फुटपाथ पर भीख मांगने वाले ज्यादातर बच्चे सॉल्यूशन ट्यूब सूंघने के आदी हो गए है। इस सस्ते नशे की वजह से बच्चों के स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है वहीं इसकी वजह से वे काल के गाल में समाते जा रहे हैं। ताजा मामला मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh Crime) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime) के टीलाजमालपुरा थाना क्षेत्र का है।
टीलाजमालपुरा पुलिस ने www.thecrimeinfo.com (द क्राईम इंफो डॉट कॉम) को बताया कि 22 वर्षीय राकेश की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि वह गौतम नगर इलाके के रहने वाले है। पिछ़ले 10 से 12 सालों से मृतक की संगत ठीक नहीं थी। वह आवारा घुमने वाले लड़कों के साथ उठता—बैठता था। जिसमें उसे सॉल्यूशन ट्यूब सूंघने की लत लग गई थी। इसकी जानकारी परिजनों को होने के बाद उसे ऐसा ना करने की समझाइश दी थी। लेकिन, वह उसकी हरकतों से बाज नहीं आया। देखते ही देखते उसे नशा करने की ऐसी लत लगी की वह कई—कई रातों तक घर नहीं आता था। परिजन उसे खोजते हुए फुटपाथ से उठाकर बेसुध हाल में घर लाते थे। दूसरे दिन होश आने के बाद वह मौका पाकर फरार हो जाता था। वह रविवार को सांई बाबा मंदिर के नजदीक फुटपाथ पर मृत हालत में लोगों को मिला था। जिसके बाद टीलाजमालपुरा थाने में इसकी सूचना दी थी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 की मदद से हमीदिया अस्पताल में पहुंचाया था। मृतक का शव पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है।
आग से झुलसी महिला की मौत
ईटखेड़ी पुलिस ने बताया कि पिछले दिनों आग से झुलसी महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। वह पिछले मंगलवार सुबह करीब 11.30 से 12 के बीच पति असद खान के लिए खाना गरम करने के लिए किचन में गई थी। तभी गैस पर चुन्नी गिरने से आग लग गई थी। आग की लपटों में उसे बचाने के लिए पति असद शान कूदा था। जिसमें पड़ोस में रहने वाले लोगों ने शोर सुनकर दोनों को हमीदिया अस्पताल पहुंचाया था। हादसे में असद 70 प्रतिशत तो फरहद 90 प्रतिशत झुलस गई थी। दोनों के इलाज करने के दौरान 24 जनवरी शुक्रवार सुबह करीब 10:19 पर असद की मौत हो गई थी। वहीं 26 जनवरी रात 8 बजे फरहद की मौत हो गई।
अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।