Bhopal News: एम्स से बंसल अस्पताल शिफ्ट करते वक्त बिगड़ी तबीयत, हुई मौत 

Share

Bhopal News: सौम्य विहार में रहने वाले व्यक्ति का चल रहा था इलाज, शव पीएम के लिए भेजा गया

Bhopal Court News
अवधपुरी थाना, भोपाल -फाइल फोटो

भोपाल। संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के अवधपुरी इलाके की है। जिसकी मौत हुई है वह एम्स अस्पताल में भर्ती था। उसको बंसल अस्पताल एम्बुलेंस से शिफ्ट किया जा रहा था। आधे रास्ते पर एम्बुलेंस में उसकी तबीयत ज्यादा खराब हुई तो उसे वापस एम्स अस्पताल लाया गया। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद वह जांच के बिंदु तय करेगी।

बैतूल में तकनीशियन है भाई

अवधपुरी थाना पुलिस के अनुसार 2 सितंबर की शाम लगभग पौने पांच बजे एम्स अस्पताल (AIIMS Hospital) से डाॅक्टर नंदनी ने एक व्यक्ति के मौत की सूचना दी थी। जिस पर अवधपुरी पुलिस मर्ग 19/22 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। जांच एएसआई प्रेम सिंह ठाकुर (ASI Prem Singh Thakur) कर रहे हैं। शव की पहचान तन्यम राय पिता तुषारकांति राय उम्र 32 साल के रूप में हुईं। वह यहां सौम्य विहार काॅलोनी में रहता था। तन्मय राय (Tanmay Rai) बचपन से हैंडीकेप था। उसका बायां हाथ छोटा था। इसके अलावा उसके दिल में सुराख की समस्या भी थी। उसको बचपन में ही बीमारियों से ग्रसित रहने के कारण इलाज चलता था। पिता तुषारकांति राय (Tusharkanti Rai) दमोह में नौकरी करते हैं। जबकि भाई बैतूल में तकनीशियन है। पुलिस ने शव पीएम के लिए एम्स अस्पताल भेज दिया है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: मारपीट के मामले में फरार आरोपी पकड़ाया
Don`t copy text!