Bhopal News: मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

Share
Bhopal News
भोपाल मॉर्चुरी रुम— ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

Bhopal News: पुलिस ने पीएम कराकर शव परिजनों को सौंपा, शरीर में अचानक हुआ था कंपन

भोपाल। मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के अवधपुरी थाना क्षेत्र की है। वह खाना खाकर बैठा था। तभी वह शरीर में कंपन आने के बाद बेसुध हो गया था। पुलिस ने शव पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

पुलिस को पीएम रिपोर्ट मिलने का इंतजार

अवधपुरी (Awadhpuri) थाना पुलिस के अनुसार अवधपुरी स्थित रीगल दीप कालोनी (Regal Deep Colony) में काम करने आये एक मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। उसकी पहचान चंद्रशेखर सिंह (Chandrashekhar Singh) पिता सुमेर सिंह उम्र 20 साल के रूप में हुई है। वह मूलत: मंडला (Mandla) जिले का रहने वाला था। वह छह महीने पहले मां के साथ अवधपुरी स्थित रीगल दीप कालोनी में मजदूरी करने आया था। चंद्रशेखर सिंह 22 जनवरी की दोपहर बारह बजे खाना खाकर बैठा था। तभी अचानक बेहोश होकर वह गिर गया। उसको इलाज के लिए मां एम्स अस्पताल (AIIMS Hospital) लेकर पहुंची। डॉक्टर ने चेक किया तो उसकी मौत हो चुकी थी। मामले की जांच एएसआई देवेंद्र नरवरिया (ASI Devendra Narwaria) कर रहे है। अवधपुरी पुलिस मर्ग 04/25 कायम कर लिया है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: गोल्ड लोन सेल्स आफिसर को तलवार मारी
Don`t copy text!