Bhopal News: सीने में दर्द होने पर सहकर्मी ले गए थे अस्पताल, पुलिस ने पीएम के लिए भेजी लाश
भोपाल। पर्यटन विभाग के एक कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के अशोका गार्डन थाना क्षेत्र की है। उन्हें सीने में दर्द होने के बाद ऑफिस में काम करने वाले सहकर्मियों ने अस्पताल पहुंचाया था। जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
यह बोल रही है पुलिस
अशोका गार्डन (Ashoka Garden) थाना पुलिस के अनुसार स्मार्ट सिटी अस्पताल (Smart City Hospital) से मौत की जानकारी डॉक्टर अभय त्यागी ने पुलिस को दी थी। गौरव सोनी (Gaurav Soni) पिता घनश्याम दास सोनी उम्र 37 साल को तबीयत बिगड़ने पर 30 अप्रैल को अस्पताल में ले जाया गया था। इलाज के दौरान 1 मई की रात लगभग नौ बजे गौरव सोनी ने दम तोड़ दिया। वे अशोका गार्डन स्थित न्यू अशोका गार्डन में रहता था। वह पर्यटन विभाग (Tourism Department) में जॉब करता था। घटना के वक्त वह सरकारी ऑफिस में काम कर रहा था। उसके सीने में दर्द हुआ था। कार्यालय में तैनात उनके साथियों ने उन्हें पहुंचाया गया। पुलिस ने शव को पीएम के लिए हमीदिया भेज दिया है। अशोका गार्डन पुलिस मर्ग 22/24 दर्ज कर लिया है। पुलिस को पीएम रिपोर्ट मिलने का इंतजार है। जिसके बाद जांच के बिंदु तय किए जाएंगे।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।