Coronavirus : इंदौर में 2, छिंदवाड़ा में 1 मरीज की मौत, प्रदेश में 11 पर पहुंचा मौत का आंकड़ा

Share

शुक्रवार को पॉजीटिव आई थी छिंदवाड़ा के युवक की रिपोर्ट

साइंटिफिक इमेज

भोपाल। Coronavirus in MP मध्यप्रदेश में एक तरफ कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। तो वहीं दूसरी तरफ मौत के आंकड़े में भी इजाफा हो रहा है। शनिवार को एक साथ तीन मरीजों की मौत हो गई। इंदौर (Indore) में इलाज के दौरान दो मरीजों ने दम तोड़ दिया, तो वहीं छिंदवाड़ा (Chhindwara) में सामने आए पहले युवक की शनिवार सुबह मौत हो गई, वहीं एक नया मामला भी सामने आया है। अब प्रदेश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 11 हो गई है। वहीं शुक्रवार देर रात भोपाल (Bhopal) में एक हेड कांस्टेबल की रिपोर्ट भी पॉजीटिव आई है। जिसके बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 158 पर पहुंच चुकी है।

छिंदवाड़ा में कोरोना से हुई मौत पर सांसद नकुलनाथ (Nakul Nath) ने चिंता जाहिर करते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा कि-

देश एवं प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है और इससे हमारा छिंदवाड़ा भी अछूता नहीं है पिछले 48 घंटों में 2 मरीजों कोरोना संक्रमित मिलना और उसमे से 1 की मौत होना चिंताजनक स्थिति है। मेरे द्वारा प्रशासन को जरूरी दिशा निर्देश दिए गए हैं। इस महामारी से लड़ने के लिए जिले में संसाधनों की कमी नहीं होने दी जाएगी। मेरा आप सभी से अनुरोध है आप सभी *घर पर रहे और सुरक्षित रहे* हमारी सतर्कता और संयम ही इस महामारी को रोक सकते है। मैं हर परिस्थिति में आपके साथ हूं।

देशभर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 3 हजार के करीब पहुंच गई है। न्यूज एजेंसी के मुताबिक देशभर में 2903 मामले सामने आए है। वहीं मौत का आंकड़ा 68 पर पहुंच गया है। वहीं छत्तीसगढ़ में एक नाबालिग की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। 16 वर्षीय लड़का निजामुद्दीन की तब्लिगी जमात में शामिल हुआ था। वो महाराष्ट्र से होते हुए कोरबा पहुंचा था जिला प्रशासन ने उसे आईसोलेशन वार्ड में भर्ती किया है।

यह भी पढ़ें:   Fisheries Company Scam: फिश फॉरच्यून के बाद एडीसी निधि कंपनी पर शिकंजा

अपील

देश वैश्विक महामारी से गुजर रहा है। हम भी समाज हित में स्पॉट रिपोर्टिंग करने से बच रहे हैं। इसलिए समाज और लोगों से अपील करते हैं कि यदि उनके पास भ्रष्टाचार, कालाबाजारी या जिम्मेदार अफसरों की तरफ से लापरवाही की कोई जानकारी या सूचना हैं तो वह मुहैया कराए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं

Don`t copy text!