Bhopal Crime: बालक समेत दो लोगों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत

Share

भोपाल में दो अलग—अलग थाने मेंं दर्ज हुए मर्ग, पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए शव

Bhopal Crime
सांकेतिक चित्र

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh Crime) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime) में बालक समेत दो लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ( Bhopal Suspicious Death) के मामले सामने आए है। दोनों मामले (Bhopal Suspected Death) अलग—अलग दो थानों में दर्ज किए गए है। दोनों की मौत की ठोस वजह सामने अभी नहीं आई है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए है। जिसकी वास्तविकता रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आएगी।

पुलिस के अनुसार रातीबड़ थाना (Ratibadh Police Station Crime) क्षेत्र में 12 साल के बच्चे वरूण (Varun) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौैत हो गई है। पुलिस का कहना है कि 12 साल का मृतक सेवनियां गोरा का रहने वाला था। वह 10 जनवरी की रात 8:45 के करीब सूरज नगर किसी काम से गया था। रास्ते में गोरा गांव के बीच एक गहरी पुलियां पर उसकी साईकिल पुुलिया से नीचे जा गिरी थी। गिरते ही बच्चे ने लोगों को चिल्लाकर बुलाया था। बच्चे की आवाज सुनकर किसी तरह लोगों ने बच्चे को पुलिया से बाहर निकाला और परिजनों को घटना की जानकारी दी थी। परिजनों ने बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए हजेला अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। घटना की जानकारी मिलने पर रातीबड़ पुलिस मौके पर पहुंची थी। इस मामले में पुलिस का कहना है। मौत की खबर से परिजनों की हालत नाजुक थी। इसलिए परिजनों के बयान अभी नही हो पाए हैं। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

यह भी पढ़ें:   Jhalawar Jail Break : राजस्थान से फरार बंदियों ने भोपाल में खाया जहर

इधर, ईटखेड़ी में महिला की घर में जलने से मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि 45 वर्षीय मालती (Matli) अचारपुरा की रहने वाली थी। अचानक उसके घर में आग लग गई थी। आग की लपटों में महिला को बचाने के लिए उसके भाई ने भी मदद की थी। जिसमें भाई भी झुलस गया था। किसी तरह बहन को हमीदिया अस्पताल में लेकर पहुंचा था। यहां 90 प्रतिशत झुलसी मालती की इलाज के दौरान मौत हो गई। ईटखेडी पुलिस को जानकारी मिलने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है।

अपील

www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!