Bhopal News: चार महीने पहले कॉस्मेटोलॉजी चिकित्सक के साथ हुई थी शादी, हाथ में इंजेक्शन लगने के मिले निशान, लखनऊ में रहते हैं माता—पिता, नायाब तहसीलदार चाचा को फोन लगाकर पति ने बुलाया, बंसल अस्पताल में चिकित्सकों ने मृत घोषित किया, शव पीएम के लिए हमीदिया अस्पताल भेजा गया
ग्राफिक डिजाईन टीसीआई
भोपाल। नव विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के शाहपुरा थाना क्षेत्र की हैं। पुलिस को किसी तरह के सुसाइड नोट नहीं मिला है। नव विवाहिता के मौत की जानकारी पति ने ही पुलिस को दी थी। मामला रसूखदार परिवार से जुड़ा होने के चलते पूरी सावधानी के साथ मामले में विवेचना की जा रही है। प्रकरण की जांच एसीपी हबीबगंज निहित उपाध्याय करेंगे।
पति ने मजदूर को बुलाकर दरवाजा खोला
शाहपुरा (Shahpura) थाना पुलिस के अनुसार घटना के संबंध में 21 मार्च की सुबह लगभग नौ बजे जानकारी आई थी। पुलिस को खबर डॉक्टर अभिजीत पांडे (Dr Abhijeet Pandey) ने दिया। उसने बताया कि वह और उसकी पत्नी 32 वर्षीय डॉक्टर ऋचा पांडे (Dr Richa Pandey) अलग—अलग कमरे में सो रहे थे। सुबह वह उठा तो पत्नी ने दरवाजा नहीं खोला। जिस कारण उसने मजदूर को बुलाकर दरवाजे की कुंदी में लगे नट—बोल्ट खोलकर भीतर पहुंचा। डॉक्टर ऋचा पांडे बेहोशी थी जिसे उठाकर वह तुरंत बंसल अस्पताल (Bansal Hospital) ले गया। यहां डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया। इससे पहले डॉक्टर अभिजीत पांडे ने पत्नी के चाचा पीसी पांडे (PC Pandey) को खबर कर दी थी। वे भोपाल शहर में ही नायाब तहसीलदार के पद पर तैनात हैं। शाहपुरा पुलिस मर्ग 08/25 दर्ज कर लिया है। बंसल अस्पताल से शव पीएम के लिए हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) भेज दिया गया है। वहीं घटना को लेकर चाचा पीसी पांडे ने लखनऊ (Lucknow) में रहने वाले माता—पिता को खबर पहुंचा दी है।
इसलिए मामला बेहद हाई—प्रोफाइल
शाहपुरा थाना पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला है कि डॉक्टर ऋचा पांडे की शादी चार महीने पहले ही डॉक्टर अभिजीत पांडे के साथ हुई थी। पति कॉस्मेटोलॉजी का जानकार है जो एमपी नगर में एक निजी अस्पताल में जॉब करता है। वहीं डॉक्टर ऋचा पांडे आरकेडीएफ कॉलेज (RKDF College) में असिस्टेंट प्रोफेसर थी। पति मूलत: सतना (Satna) जिले का रहने वाला है। यहां शाहपुरा थाना क्षेत्र में स्थित रोहित नगर (Rohit Nagar) के नजदीक स्काई ड्रीम कॉलोनी (Sky Dream Colony) में किराए से रहता था। उसके पिता निर्वाचन आयोग से मास्टर ट्रेनर पद से सेवानिवृत्त हैं। वहीं उसकी सगी बहन निमाडी जिले में तहसीलदार भी है। पुलिस ने शव का परीक्षण किया तो डॉक्टर ऋचा पांडे के हाथों में इंजेक्शन लगने का निशान मिला है। पुलिस ने जांच के लिए उसका मोबाइल भी सीज कर लिया है।
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।