Bhopal News: पुलिस चौकी के नजदीक मिली लाश

Share

Bhopal News: शराब पीने का था आदी, परिजनों को पुलिस ने दी सूचना, पीएम के लिए भेजा गया शव

Bhopal News
ग्राफिक डिजाईन टीसीआई

भोपाल। शराब पीने के आदी एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। यह घटना भोपाल (Bhopa,l News) शहर के बरखेड़ा पठानी इलाके की है। लाश जहां मिली उसके ही नजदीक पुलिस चौकी भी है। जिसकी मौत हुई उसको पुलिस ने कई बार शराब पीने के बाद पकड़ा भी था। इसलिए परिजनों तक पहुंचने में कोई परेशानी भी नहीं हुई। फिलहाल शव पीएम के लिए भेज दिया गया है।

कई बार बेसुध हालत में मिल चुका है मृतक

गोविंदपुरा (Govindpura) थाना पुलिस के अनुसार शव 12 जनवरी की सुबह साढ़े नौ बजे मिला था। पुलिस ने मृतक के बेटे नितेश मरावी (Nitesh Maravi) की सूचना पर मर्ग कायम किया है। गोविंदपुरा पुलिस मर्ग 03/24 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। मृतक विजय मरावी (Vijay Maravi) पिता सोन मरावी उम्र 50 साल है। वह बरखेड़ा पठानी मस्जिद के पास रहता है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि विजय मरावी शराब पीने का आदी था। वह शुक्रवार सुबह अच्छी हालात में देखा गया था। कुछ देर बाद उसके बेसुध अवस्था में पड़े होने की सूचना मिली। मृतक कई बार सुबह के वक्त बरखेड़ा पठानी (Barkheda Pathani) चौकी के पास नशे की हालत में पहले भी मिला है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

BMC News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Cop Newsआदतन बदमाशों पर टीआई कार्रवाई करें: भोपाल सीपी
Don`t copy text!