Bhopal News: नाक से अचानक निकला खून, पीएम के लिए भेजा गया शव
भोपाल। भोजन करने के बाद एक व्यक्ति की संदिग्घ परिस्थितियों में मौत हो गई। यह घटना भोपाल (Bhopal news) शहर के गोविंदपुरा थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए एम्स अस्पताल भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद वह जांच के बिंदु तय करेगी।
पुलिस को पीएम रिपोर्ट मिलने का इंतजार
गोविंदपुरा (Govindpura) थाना पुलिस के अनुसार इस घटना की जानकारी 13 जून की सुबह नौ बजे थाने को मिली थी। जिस पर गोविंदपुरा पुलिस मर्ग 30/23 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। घटना की जानकारी पुलिस को विजय स्वामी (Vijay Swami) ने दी थी। उसने बताया कि उसके चाचा धनपाल (Dhanpal) पिता माया कृष्ण उम्र 55 साल ए—सेक्टर अन्ना नगर (Anna Nagar) में रहते थे। उन्होंने भोजन किया और उसके बाद सो गए थे। सुबह उनकी नाक से खून निकल रहा था। धनपाल की मौत कैसे हुई यह पीएम रिपोर्ट में सामने आएगा। मामले की जांच फिलहाल एसआई सर्वेश सिंह (SI Sarvesh Singh) कर रहे हैं।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।