Bhopal News: बाइक को बचाने के प्रयास में ऑटो पलटने से हुई मौत 

Share

Bhopal News: रेलवे से रिटायर्ड कर्मचारी का शव पीएम के लिए भेजा गया, पुलिस बाइक सवार का लगा रही पता

Bhopal News
टीटी नगर थाना, जिला भोपाल— फाइल चित्र

भोपाल। सड़क हादसे में रेलवे से रिटायर्ड एक कर्मचारी की मौत हो गई है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के टीटी नगर थाना क्षेत्र में हुई है। हादसे में मारा गया वृद्ध ऑटो लेकर जा रहा था। तभी बाइक को बचाने के प्रयास में वह पलट गया।

यहां हुई थी सड़क दुर्घटना

टीटी नगर (TT Nagar) थाना पुलिस के अनुसार हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) से मौत की जानकारी आई थी। यह सूचना डॉक्टर बाथम ने दी थी। अस्पताल ने बताया कि कमल किशोर साहू (Kamal Kishore Sahu) पिता स्वर्गीय सुदंरलाल साहू उम्र 64 साल को जख्मी हालत में लाया गया था। उसकी इलाज देने से पूर्व ही मौत हो गई थी। वह अशोका गार्डन (Ashoka Garden) स्थित हिनोतिया में रहते थे। कमला किशोर साहू रेलवे विभाग (Railway Department) से रिटायर्ड हुए थे। उसके बाद वे ऑटो (Auto) चलाने लगे थे। पुलिस ने बताया कि वह 24 जून को ऑटो लेकर जा रहे थे। तभी माता मंदिर चौराहे के पास दोपहर बारह बजे ऑटो के आगे अचानक बाइक (Bike) आ गई। जिसको बचाने के चक्कर में ऑटो पलट गया। जिसमें वह दबकर बुरी तरह से जख्मी हो गए थे। राहगीरों की मदद से ऑटो को सीधा करके उन्हें पहले जेपी अस्पताल (JP Hospital) ले जाया गया। यहां उनकी हालात नाजुक बताकर हमीदिया अस्पताल रेफर कर दिया। इस मामले की जांच एसआई नर्मदा प्रसाद (SI Narmada Prasad) कर रहे हैं। टीटी नगर पुलिस मर्ग 31/24 दर्ज कर लिया है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Fraud News: पानी का टैंकर किराए पर लेकर चंपत
Don`t copy text!