Bhopal News: पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस ने दर्ज किया जबलपुर पासिंग वाहन चालक पर प्रकरण दर्ज
भोपाल। सड़क हादसे में हुई मौत के एक मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के पिपलानी थाना क्षेत्र की है। हादसा लगभग एक सप्ताह पूर्व हुआ था। जिसमें जांच के बाद आरोपी वाहन चालक का पता लगाकर उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया। हादसे में जिस व्यक्ति की मौत हुई थी वह रायसेन में स्थित फैक्ट्री में जॉब करता था।
वाहन चालक अभी भी फरार
पिपलानी (Piplani) थाना पुलिस के अनुसार घटना 28 जनवरी को हुई थी। हादसे के वक्त वह रायसेन स्थित फैक्ट्री में काम करने जा रहा था। जांच में पता चला है कि टक्कर एमपी—20—डब्ल्यूए—0703 ने मारी थी। दुर्घटना सहकारी परिसर के सामने हुई थी। मामले की जांच एसआई सत्येंद्र द्विवेदी (SI Satendra Diwedi) कर रहे है। हादसे में जगदीश मीना (Jagdish Meena) पिता सीताराम मीना उम्र 40 साल की मौत हुई थी। वह भोपाल शहर में हबीबगंज नाके के पास रहता था। पिपलानी पुलिस मर्ग 09/24 दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी। जांच के बाद पुलिस ने 4 फरवरी को 84/24 धारा 304—ए (लापरवाही से वाहन चलाने के कारण हुई दुर्घटना मौत का प्रकरण) दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अभी तक वाहन चालक की गिरफ्तारी नहीं कर सकी है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।