Bhopal News: टक्कर मारने वाली कार का नहीं मिला सुराग 

Share

Bhopal News: पांच दिन पहले हुई थी सड़क दुर्घटना, सड़क पार करते वक्त हुआ था हादसा

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। सड़क दुर्घटना में हुई मौत के एक मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। यह हादसा भोपाल (Bhopal News) शहर के मिसरोद थाना क्षेत्र में हुई थी। दुर्घटना पांच दिन पहले उस वक्त हुई जब मृतक सड़क पार कर रहा था। पुलिस को अभी तक टक्कर मारने वाले वाहन का पता नहीं चल सका है।

यह है पूरा घटनाक्रम

मिसरोद (Misrod) थाना पुलिस के अनुसार सिद्दी विनायक मैरिज गार्डन (Siddhi Vinayak Marriage Garden) में शादी चल रही थी। जिसमें एक व्यक्ति आया हुआ था। उसे सड़क पार करते वक्त कार (Car) ने टक्कर मार दी थी। हादसे में तोरन राजपूत (Toran Rajput) पिता राजाराम राजपूत उम्र 30 साल की मौत हो गई थी। वह रायसेन (Raisen) जिले के गौरंतगंज स्थित चिकलोद कला का रहने वाला था। तोरन राजपूत किसानी का काम करता था। पुलिस ने बताया कि उसके परिजन की शादी 06 फरवरी को हुई थी। दुर्घटना रात नौ बजे हुई थी। अंधेरा होने के कारण टक्कर मारने वाली कार का पता नहीं चल सका। तोरन राजपूत को घायल हालत में सागर मल्टीस्पेशलिस्ट अस्पताल (Sagar Multi Specialist Hospital) ले जाया गया था। यहां इलाज के दौरान ग्यारह बजे उसकी मौत हो गई थी। मिसरोद पुलिस मर्ग 09/25 कायम किया था। जिसकी जांच एएसआई भागीरथ राय (ASI Bhagirath Rai) कर रहे थे। उन्होंने जांच के बाद 11 फरवरी को प्रकरण 92/25 कायम कर लिया है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Court News: हत्या के बाद लाश घसीटकर फेंकी थी स्कूल के पीछे
Don`t copy text!