Bhopal News: जिस वाहन ने टक्कर मारी उसका भी चालक जख्मी, पुलिस कर रही मामले की जांच
भोपाल। सड़क दुर्घटना में हुई मौत के मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। यह हादसा भोपाल (Bhopal News) शहर के कोलार रोड थाना क्षेत्र में हुआ था। जिस वाहन ने टक्कर मारी थी उसका भी चालक दुर्घटना में जख्मी बताया जा रहा है। हालांकि अभी तक पुलिस उस तक नहीं पहुंच सकी है।
यह है वह अधिकारी जो तीन दिन बाद भी जानकारी जुटा नहीं सके
कोलार रोड (Kolar Road) थाना पुलिस के अनुसार मदर टेरेसा स्कूल (Mother Teresa School) के पास 06 जनवरी को सड़क दुर्घटना हुई थी। इस हादसे में मुबारक अंसारी (Mubarak Ansari) पिता पिता करीम अंसारी उम्र 58 साल की मौत हो गई थी। वह मूलत: उत्तर प्रदेश का रहने वाला था। यहां एक महीने पहले ही वह रिश्तेदारी में खजूरी सड़क स्थित तूमड़ा गांव में आया हुआ था। मुबारिक अंसारी मिस्त्री का काम करता था। घटना वाले दिन उसका दोस्त असगर खान (Asgar Khan) भी साथ था। दोनों बाइक (Bike) पर थे जिसे एमपी—04—व्हीए—8657 के चालक ने टक्कर मार दी थी। टक्कर लगने के बाद मुबारिक अंसारी का सिर डिवाइडर से टकरा गया था। उसको रामकृष्ण अस्पताल (Ramkrishna Hospital) में ले जाया गया। लेकिन, डॉक्टर उसकी जान नहीं बचा सके। कोलार रोड पुलिस मर्ग 02/25 दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी। जिसमें अब 09 जनवरी की रात नौ बजे प्रकरण 26/25 दर्ज कर लिया गया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।