Bhopal News: क्षतिग्रस्त बाइक जहांगीराबाद पुलिस ले गई, अरेरा हिल्स थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया, सीमा क्षेत्र को लेकर स्थिति पर संशय बरकरार
भोपाल। सड़क दुर्घटना में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। वह दो अन्य रिश्तेदारों के साथ बाइक से जा रहा था। इस संबंध में कार्रवाई भोपाल (Bhopal News) शहर के अरेरा हिल्स थाना पुलिस कर रही है। हालांकि क्षतिग्रस्त बाइक जहांगीराबाद थाने में जब्त हुई है। दुर्घटना के पीछे अभी ठोस वजह सामने नहीं आई है। हालांकि डिवाइडर से टकराने की पुष्टि हो रही है।
इस वाहन का सामने आ रहा नाम
अरेरा हिल्स (Arera Hills) थाना पुलिस के अनुसार घटना 21 फरवरी की रात को हुई थी। जिसमें मौत की सूचना जेपी अस्पताल (JP Hospital) से चिकित्सक डॉक्टर शाह ने पुलिस को दी थी। अरेरा हिल्स पुलिस मर्ग 04/24 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। हादसे में समीर इंगडे उर्फ भोला (Sameer Ingde@Bhola) पिता सुरेश इंगड़े उम्र 18 साल की मौत हुई है। वह गांधी नगर स्थित सरकारी स्कूल के पीछे विकास नगर (Vikas Nagar) झुग्गी बस्ती में रहता था। घटना के वक्त समीर इंगड़े ही बाइक चला रहा था। बाइक उसके बहनोई की हैं। उसके साथ बाइक पर रमेश नगाड़े और शिवम भी बैठे हुए थे। शिवम गांधी नगर में ही रहता है। जबकि रमेश नगाड़े (Ramesh Nagade) बैरागढ़ थाना क्षेत्र का रहने वाला है। समीर इंगड़े की बहन एमपी नगर स्थित मानसरोवर के पीछे सरकारी मकान के पास बनी बस्ती में रहती है। अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि वह बहन के यहां से लौट रहा था या जा रहा था। दरअसल, दुर्घटना वेटरनरी अस्पताल (Veterinary Hospital) के सामने होने की बात आई है। यदि ऐसा है तो यह कार्रवाई जहांगीराबाद थाना पुलिस को करना थी। इस विषय पर मामले की जांच कर रहे एएसआई राजेश तिवारी (ASI Rajesh Tiwari) का कहना है कि उन्होंने पीएम करा दिया है। पीएम रिपोर्ट मिलने और घायलों के बयान होने के बाद थाने की सीमा के विषय पर वह प्रतिक्रिया दे सकेंगे। दुर्घटना में किसी वाहन केे ओवरटेक करने के दौरान लगे कट के कारण हादसा होने की भी बात सामने आई है। हालांकि पुलिस इस बात की पुष्टि नहीं कर रही है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।