Bhopal News: बोरवेल ट्रक की टक्कर से महिला की मौत 

Share

Bhopal News: सडक किनारे खड़ी बस को टक्कर मारने के बाद बस स्टाप में घुसा ट्रक, चार घायलों को बालाजी अस्पताल में कराया गया भर्ती

Bhopal News
रायसेन रोड पर हुये हादसे के बाद का मंजर।

भोपाल। बोरवेल वाले ट्रक ने खड़ी बस में टक्कर मार दी। फिर वह असंतुलित होकर सड़क किनारे उस स्थान पर जा घुसा जहां जनता खड़ी थी। हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना में चार अन्य जख्मी है। यह भीषण सड़क हादसा भोपाल (Bhopal News) देहात क्षेत्र में स्थित बिलखिरिया थाना क्षेत्र में हुआ। पुलिस ने बस और बोरवेल ट्रक को जब्त कर लिया है।

दुर्घटना के वास्तविक कारणों का पता लगा रही पुलिस

बिलखिरिया (Bilkhiriya) थाना पुलिस के अनुसार यह हादसा गुरुवार सुबह दस बजे हुआ। दुर्घटना रेशम राव होटल (Resham Rao Hotel) के नजदीक बने बस स्टाप के पास हुई थी। बोरवेल वाला ट्रक (Borewell Truck) रायसेन की तरफ से आ रहा था। मामले की जांच सब इंस्पेक्टर साहब सिंह इवने(SI Sahab Singh Ivne)  कर रहे ​हैं। बोरवेल वाले ट्रक ने पहले महार बस सर्विस (Mahar Bus Service) की बस को टक्कर मारी थी। हादसे में भंवर लाल (Bhawarlal) निवासी डोंगरा जागीर थाना बिलखिरिया को फ्रैक्चर हुआ है। उसे पिपलानी में स्थित बालाजी अस्पताल(Balaji Hospital)  में भर्ती कराया गया है। वहीं दो अन्य घायलों को हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) भेजा गया है। दुर्घटना में भूरी बाई (Bhuri Bai) पति रूप सिंह उम्र 40 साल की मौत हो गई है। वह रायसेन (Raisen) जिले के सिलवानी की रहने वाली है। बिलखिरिया पुलिस मर्ग 13/24 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी कुंवर सिंह मुकाति (TI Kunwar Singh Mukati) ने बताया कि बस खाली थी। उससे टकराने के बाद बोरवेल ट्रक का ड्रायवर नियंत्रण नहीं रख सका। पुलिस उसके चालक की तलाश कर रही है। जिसके बाद दुर्घटना के वास्तविक कारण सामने आ सकेंगे।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: लाश के चार नाम, सुनकर पुलिस हैरान
Don`t copy text!