Bhopal News: डिवाइडर से टकराकर जख्मी युवक की मौत

Share

Bhopal News: स्वयं की बाइक से हुआ था हादसा, पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज (Bhopal News) पिपलानी इलाके से मिल रही है। यहां दो व्यक्तियों की अलग—अलग हादसे में मौत हुई है। जिसमें एक युवक सड़क दुर्घटना में एक पखवाड़े पहले जख्मी हो गया था। उसकी इलाज के दौरान प्रायवेट अस्पताल में मौत हो गई। इधर, करंट से झुलसकर एक वृद्ध की मौत हो गई है।

जीभ का हुआ था आपरेशन

पिपलानी थाना पुलिस के अनुसार 20 जून की शाम 5 बजे एक व्यक्ति की मौत की खबर मिली थी। पुलिस को मौत की सूचना भोपाल मल्टी केयर अस्पताल (Multi Care Hospital) लालघाटी से मिली थी। पुलिस ने बताया कि मृतक राशिद खान पिता निसार खान उम्र 27 साल दुर्घटना में जख्मी हो गया था। वह हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहता था। राशिद खान (Rashid Khan) पटेल नगर में मजदूरी करता था। वह 6 जून की शाम 4 बजे स्वयं की बाइक से टकराकर जख्मी हुआ था। बाइक डिवाईडर से टकराई थी। उसको सिर में गंभीर चोट आई थी। राशिद खान की जीभ का आपरेशन हुआ था। जिसके बाद वह बोलने की स्थिति में नहीं था। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें: यदि आपने दोस्त बनाने के लिए इस डेटिंग एप्प को डाउनलोड किया है तो उन चेहरों के बारे में जान लीजिए जो आपके लिए मुश्किलें खड़ी करेंगी

करंट लगने से मौत

पिपलानी थाना पुलिस के अनुसार 20 जून की शाम लगभग साढ़े सात बजे धन सिंह पिता मान सिंह उम्र 72 साल की मौत हो गई है। वह इंद्रपुरी स्थित लेबर कॉलोनी में रहता था। धन सिंह (Dhan Singh) बाथरुम में गया था। वहां एक तार लटक रहा था। जिसको हटाने के लिए उसने पकड़ तो उसको करंट लग गया। परिजन उसको जेपी अस्पताल ले गए थे। जहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया था।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: ऑटो चालक के साथ मारपीट
Don`t copy text!