Bhopal News : खड़े ट्रक में जा घुसे बाइक सवार, एक की मौत

Share

Bhopal News : शादी में शामिल होकर घर लौट रहा था, पीछे बैठे बाइक सवार की भी हालत नाजुक

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। खड़े ट्रक में बाइक सवार जा घुसे। इस हादसे में बाइक चला रहे व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि पीछे बैठे व्यक्ति की हालत नाजुक है। यह हादसा भोपाल (Bhopal News) शहर के मिसरोद इलाके में हुआ था। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। इस मामले में ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी की जा रही है।

सिपाही ने दी थी दुर्घटना की सूचना

मिसरोद थाना पुलिस के अनुसार दुर्घटना की सूचना सिपाही सुदीप तिवारी (Con Sudeep Tiwari) ने दी थी। हादसा 22 जून को समरधा इलाके में हुआ था। शव की पहचान भगत सिंह पिता रमेश चंद्र मालवीय उम्र 30 साल के रुप में हुई है। वह मिसरोद स्थित संजय नगर इलाके में रहता है। भगत सिंह मालवीय (Bhagat Singh Malviya) अपनी बाइक से रेहटी गया था। वहां उसके दोस्त की शादी थी। उसके साथ सत्यनारायण प्रजापति (Satya Narayan Prajapati) भी था। दोनों एक बाइक से वापस लौट रहे थे। बाइक भगत सिंह मालवीय चला रहा था। वह लोडिंग ऑटो चलाता था। उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। मिसरोद पुलिस मर्ग 30/22 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। शव पीएम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच हवलदार गिरजा शंकर (HC Girja Shankar) कर रहे हैं।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Crime: सीसीटीवी इंस्टाल करके आ रहे युवकों से रंगदारी टैक्स
Don`t copy text!