Bhopal News: पूर्व सरपंच की सड़क दुर्घटना में मौत

Share

Bhopal News: मैरिज गार्डन से निकलकर मेन रोड पर आते ही तेज रफ्तार वाहन उड़ाते चला गया

Bhopal News
ईटखेड़ी थाना, जिला भोपाल— फाइल फोटो

भोपाल। तेज रफ्तार वाहन ने एक बाइक सवार को उड़ा दिया। इस हादसे में उसकी मौत हो गई है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) हात क्षेत्र के ईटखेड़ी थाना इलाके में हुई है। टक्कर मारने वाले वाहन का पता नहीं चल सका है। शव पीएम के लिए हमीदिया अस्पताल भेज दिया गया है। बाइक सवार पूर्व सरपंच है जो कि शादी समारोह में गए थे।

वाहन का पता लगाया जा रहा

ईंटखेड़ी थाना पुलिस के अनुसार इस हादसे में मृत होने की सूचना 3 अप्रैल की रात लगभग 10 बजे पीपुल्स अस्पताल से डॉक्टर सुभाष (Dr Subhash) ने दी थी। शव की पहचान 55 वर्षीय जगन्नाथ सिंह मेहरा (Jagannath Singh Mehra)  के रुप में हुई। वह बरोड़ी गांव के रहने वाले थे। वे राजनीति में सक्रिय थे और सरपंच भी रह चुके थे। जगन्नाथ सिंह मेहरा शादी समारोह में शामिल होने चौरसिया ढाबे के पास रजत गार्डन में गए थे। गार्डन से निकलकर रात लगभग साढ़े नौ बजे मेन रोड पर आए तो तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। जगन्नाथ सिंह मेहरा को इलाज के लिए पीपुल्स अस्पताल ले जाया गया था। मामले की जांच एएसआई उमाशंकर शर्मा (ASI Umashankar Sharma) कर रहे हैं। ईटखेड़ी पुलिस मर्ग 14/22 दर्ज कर अज्ञात वाहन का पता लगा रही है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Newss
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   MP Ladli Laxmi Scheme: फिर लाड़ली लक्ष्मी योजना की सरकार को आई याद
Don`t copy text!