Bhopal News: सिस्टम लापरवाह या फिर उनके अफसर

Share

Bhopal News: कोर्ट चौराहे के नजदीक हुए सड़क हादसे ने कथित ट्रैफिक इंजीनियरिंग करने वाले अफसरों की पोल खोली

Bhopal News
हबीबगंज अंडरब्रिज पर वाहन चैक करते हुए यातायात पुलिसकर्मी

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal News) में यातायात नियंत्रित करने के नाम पर हर चौराहे पर लगाए गए सिग्नल अब भ्रष्टाचार की तरफ इशारा कर रहे हैं। दरअसल, सिग्नल के नियम होते है जिनको दरकिनार करके कई जगह उन्हें लगाया गया है। सिस्टम की इस लापरवाही की भेंट एक युवक को चढ़ गया। हालांकि पुलिस के अधिकारी इस बात को जांच का विषय बताकर जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ रहे हैं।

इन कारणों से हुआ सड़क हादसा

जानकारी के अनुसार यातायात नियमों के तहत किसी भी ढ़लान में या चढ़ाई ट्रैफिक सिग्नल नहीं लगाया जा सकता है। इसके बावजूद ज्योति टॉकीज, व्यापमं चौराहा, कोर्ट चौराहा, बाणगंगा चौराहा समेत कई अन्य जगहों पर सिग्नल लगे हैं। यहां अक्सर सड़क दुर्घटनाएं इन्हीं सिग्नल की वजह से होती है। जिसको नजर अंदाज अभी तक किया जा रहा है। शुक्रवार को इसी तकनीकी चूक की वजह से कोर्ट चौराहे के नजदीक हादसा हो गया। इस सिलसिले में अरेरा हिल्स पुलिस मर्ग 22/21 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि बाइक सवार प्रदीप धाकड़ पिता फूलाराम धाकड़ उम्र 22 साल की मौत हुई है। वह बैंक कॉलोनी जहांगीराबाद में रहता है। प्रदीप धाकड़ (Pradeep Dhakad) होटल में नौकरी करता था। वह अपने दोस्त राहुल श्रीवास्तव (Rahul Shrivastava) के साथ एमपी नगर से लौट रहा था। कोर्ट चौराहे के नजदीक अचानक लाल बत्ती होने पर ट्रक रुक गया। जिसके पीछे चल रहे प्रदीप धाकड़ उसमें घुस (Bhopal Road Mishap) गए। उसको जेपी अस्पताल भेजा गया था। जहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें: भोपाल के इस बिल्डर पर सिस्टम का ‘रियायती सैल्यूट’, परेशान हो रहे 100 से अधिक परिवार

यह भी पढ़ें:   Bhopal Theft Case: थाने में घुसे पानी को निकालती रही पुलिस उधर चोरों ने बोला धावा

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!