Bhopal News: सड़क दुर्घटना में जख्मी व्यक्ति की मौत

Share

Bhopal News: तीन दिन साई अस्पताल में तो दस दिन हमीदिया अस्पताल में रहा भर्ती

Bhopal News
सांकेतिक चित्र—साभार

भोपाल। सड़क दुर्घटना में जख्मी एक व्यक्ति की मौत हो गई। हादसा भोपाल (Bhopal News) देहात क्षेत्र में स्थित बैरसिया इलाके में हुआ था। जख्मी का लगभग दो सप्ताह तक अलग—अलग अस्पतालों में इलाज चला था। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया है। अभी तक पुलिस की तरफ से टक्कर मारने वाले वाहन के बारे में कोई आधिकारिक खुलासा नहीं किया गया है।

इस काम के लिए गया था बैरसिया

बैरसिया (Berasia) थाना पुलिस के अनुसार हादसे में मृत काजी कैम्प निवासी 42 वर्षीय अजहर खान (Azhar Khan) पिता चुन्नू खान है। वह सड़क दुर्घटना में 23 नवंबर को जख्मी हो गया था। उसके मौत की जानकारी 07 दिसंबर को हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) से डॉक्टर महेश जोशी ने पुलिस को दी। बैरसिया पुलिस मर्ग 101/23 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। मामले की जांच प्रधान आरक्षक बृजेंद्र सिंह (HC Brajendra Singh) कर रहे हैं। उन्होंने बताया घटना वाले दिन अजहर खान बाइक पर था और बैरसिया से भोपाल जा रहा था। वह जब ग्राम भैंसोदा जोड़ के पास पहुंचा तो उसे वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी। उसे बेहोशी की हालत में करोंद स्थित साईं अस्पताल (Sai Hospital) ले जाया गया। यहां से उसे 26 नवम्बर को हमीदिया रेफर कर दिया गया था। अजहर खान पुताई का ठेका लेता है जिसके सिलसिले में वह बैरसिया में साईट देखकर लौट रहा था। पुलिस ने बताया कि वाहन की तलाश के लिए प्रत्यक्षदर्शियों की तलाश है।

यह भी पढ़ें:   Khargone News: खरगोन पुलिस ने अवैध हथियारों का जखीरा पकड़ा 

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!