Bhopal News: खड़ी ट्रैक्टर—ट्राली से टकराकर मौत

Share

Bhopal News: बाइक में सवार दूसरा व्यक्ति जख्मी, पीएम के लिए भेजा गया शव

Nepali Community News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal News) के देहात क्षेत्र में स्थित बैरसिया इलाके में हुई एक सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत (Bhopal Road Mishap News) हो गई है। इस हादसे में एक अन्य व्यक्ति भी जख्मी है। हादसा खड़े ट्रेक्टर—ट्रॉली से टकरा जाने के कारण हुआ था। पुलिस ने इस मामले में फिलहाल मर्ग कायम किया है। इधर, तलैया इलाके में एक लावारिस लाश मिली है। व्यक्ति का नाम पता चल गया है। लेकिन, उसके परिजनों की अभी तलाश की जा रही है।

भोपाल में इलाज के लिए पहुंचाया

बैरसिया ​थाना पुलिस के अनुसार 21 दिसंबर की रात लगभग 11 बजे रेकम सिंह ने अपने रिश्तेदार की मौत की सूचना दी थी। शव की पहचान मांगीलाल मोगिया पिता प्रभुलाल मोगिया उम्र 30 साल के रुप में हुई है। वह करोदा बाग थाना लटेरी विदिशा जिले का रहने वाला था। वह बाइक से अपने दोस्त सुंदर लाल (Sundar Lal) के साथ बैरसिया से विदिशा की तरफ जा रहा था। तभी ग्राम पिपलिया में शाम 7 बजे खड़ी ट्रैक्टर—ट्राली से बाइक टकरा गई थी। जिसमें मांगीलाल मोगिया (Mangi Lal Mogiya) की मौत हो गई थी। हादसे में सुंदर लाल को भोपाल में इलाज के लिए भेजा गया है। बैरसिया पुलिस मर्ग 88/21 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। इधर, तलैया पुलिस मर्ग 46/21 दर्ज किया है। शव सुरेश कुमार पिता बाबूलाल उम्र 60 साल का है। वह रैन बसेरा के नजदीक फुटपाथ पर मिला था। इस बात की सूचना हमीदिया अस्पताल से डॉक्टर पवन सिंह ने पुलिस को दी थी। पुलिस का कहना है कि सुरेश कुमार के परिजनों को अभी तलाश किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: भोपाल के इस बिल्डर पर सिस्टम का ‘रियायती सैल्यूट’, परेशान हो रहे 100 से अधिक परिवार

यह भी पढ़ें:   MP Political Revenge: “बदले” वाले फैसलों पर शिवराज की कुर्सी संभालते ही “बदलाव”

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Court News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!