Bhopal News: सड़क दुर्घटना में झारखंड़ के तीन मजदूरों की मौत

Share

Bhopal News: टक्कर मारने वाले ट्रक की तलाश में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस, कारखाने से छूटकर जाते वक्त हुई थी दुर्घटना, एक अन्य अभी भी अस्पताल में भर्ती

Bhopal News
सांकेतिक चित्र—साभार

भोपाल। इंडस्ट्रीयल एरिया में स्थित कारखाने में काम करने वाले तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई है। यह दुर्घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के अशोका गार्डन थाना क्षेत्र में हुई है। हादसे में एक अन्य मजदूर अभी भी गंभीर रूप से जख्मी है। चारों झारखंड के रहने वाले हैं जो इंडस्ट्रीयल एरिया में काम करके अपने घर की तरफ जा रहे थे।

टोचन नहीं करते तो न होता भीषण सड़क हादसा

घटनाक्रम की जांच एएसआई भोजराम सिंह (ASI Bhojram Singh) कर रहे हैं। हादसे में मारे गए लोगों की पहचान 19 वर्षीय अमजद खान (Amzad Khan) ,26 वर्षीय शम्सुद्दीन खान (Shamsuddin Khan) और 22 वर्षीय हसन अंसारी (Hasan Ansari) के रूप में हुई। सभी पिपलानी थाना क्षेत्र में स्थित निजामुद्दीन कॉलोनी में रहते हैं। हालांकि तीनों झारखंड के रहने वाले थे। दुर्घटना 2—3 नवंबर की रात को हुई थी। हादसा सेमरा (Semra) तिराहे के आगे हुआ था। अशोका गार्डन (Ashoka Garden) पुलिस मर्ग 38—39—40/23 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। हादसे में परवेज नाम का एक अन्य श्रमिक भी जख्मी है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि यह सभी दो बाइक पर अलग—अलग जा रहे थे। तभी बीच रास्ते पर एक बाइक का पेट्रोल खत्म हो गया। जिस कारण दूसरी बाइक पर सवार युवक उसे टोचन कर रहे थे। तभी बाइक असंतुलित हुई और चारों गिर गए। तभी वहां से गुजर रहे ट्रक ने चारों को कुचल दिया।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: पति की लंबी आयु के लिए पत्नी ने त्याग दिए प्राण!

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!