Bhopal News: लैबर कांट्रैक्टर के बाद अब आईसीआईसीआई लैमबार्ड कंपनी की मैनेजर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, शव परिजनों को सौंपा गया
भोपाल। निर्मल पैलेस कॉलोनी में एक सप्ताह से दुखों का पहाड़ टूट रहा है। यहां दो दिन पहले ही लैबर कांट्रैक्टर की मौत हुई थी। उसने पेट्रोल डालकर आग लगाई थी। यह कॉलोनी भोपाल (Bhopal News) शहर के अवधपुरी थाना क्षेत्र में हैं। अब यहां पर आईसीआईसीआई लैमबार्ड कंपनी की एक महिला मैनेजर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। पुलिस ने शव पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
मां ने फोन लगाया नहीं उठाया तो मकान मालिक पहुंचा
अवधपुरी (Awadhpuri) थाना पुलिस के अनुसार इस घटना की जानकारी 22 अक्टूबर की शाम सात बजे पुलिस को पता चली थी। थाने में बृजेश तिवारी (Brajesh Tiwari) ने खबर की थी। उन्होंने बताया कि निर्मल पैलेस (Nirmal Palace) में उनका मकान है। भूतल और पहली मंजिल में तिवारी का परिवार रहता है। जबकि दूसरी मंजिल में नेहा विजयवर्गीय (Neha Vijayvargiya ) पिता राजेंद्र विजयवर्गीय उम्र 36 साल को किराए पर दिया था। वह मूलत: इंदौर (Indore) जिले की रहने वाली थी। वह आईसीआईसीआई लैमबार्ड कंपनी (ICICI Lambard Company) में मैनेजर की जॉब करती थी। उसको मां काफी देर से फोन लगा रही थी। जब कॉल का रिस्पांस नहीं मिला तो मां ने बृजेश तिवारी से संपर्क किया। वह घर पर पहुंचे तो नेहा विजयवर्गीय मृत हालत में मिली। पुलिस ने मौके पर जाकर छानबीन भी की। नेहा विजयवर्गीय के मुंह से झाग निकल रहा था। ऐसा अममून जहर खाने की अवस्था में होता है। हालांकि पुलिस को घर पर जहां नेहा विजयवर्गीय की लाश मिली उसके आस—पास ऐसा कोई पदार्थ ही नहीं मिला। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया है। इधर, परिजनों ने बताया है कि उसकी कुछ समय से बीमार चल रही थी। पुलिस ने पीएम कराकर शव परिजनेां को सुपुर्द कर दिया है। इस मामले की जांच एएसआई रामदेनी राय (ASI Ramdeni rai) कर रहे है। अवधपुरी पुलिस मर्ग 38/24 कायम कर लिया है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।