Bhopal News: सार्थक अस्पताल में प्रसव के लिए ले गए थे परिजन, अत्याधिक रक्तस्त्राव होने पर एम्स भेजा गया था
भोपाल। प्रसूता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसको परिजनों ने पहले प्रायवेट अस्पताल में भर्ती कराया था। वहां रक्तस्त्राव ज्यादा होने पर भोपाल एम्स अस्पताल भेज दिया गया। मामले की तफ्तीश भोपाल (Bhopal News) शहर के निशातपुरा थाना पुलिस कर रही है। जिसमें पुलिस पीएम रिपोर्ट को मेडिकल बोर्ड में भेजेगी। जिसके बाद वहां से मिलने वाली राय के बाद जांच की दिशा तय करेगी।
पति को अस्पताल वालों पर शक
निशातपुरा (Nishatpura) थाना पुलिस के अनुसार करोंद के न्यू जेल रोड स्थित सार्थक अस्पताल (Sarthak Hospital) में प्रसूता को भर्ती कराया गया था। यहां अत्याधिक रक्तस्त्राव की बात तब सामने आई जब एम्स अस्पताल (AIIMS Hospital) ने मौत होने की सूचना पुलिस को दी। निशातपुरा पुलिस मर्ग 71/23 दर्ज कर जांच में लिया है। प्रसूता उर्वशी उपाध्याय (Urvashi Upadhyay) पति राहुल उपाध्याय उम्र 27 साल है। वह शबरी नगर छोला मंदिर थाना क्षेत्र की रहने वाली है। उर्वशी उपाध्याय की 15 दिसंबर को ऑपेरशन करके सार्थक अस्पताल में डिलीवरी की गई थी। डिलीवरी के बाद उसने एक बच्ची को जन्म दिया था। ऑपेरशन के अगले दिन ब्लडिंग होने लगी। जिसे पति राहुल उपाध्याय (Rahul Upadhyay) एम्स अस्पताल ले गया था। यहां 18 दिसंबर की दोपहर डेढ़ बजे पत्नी ने अंतिम सांस ली। पुलिस ने पति की शिकायत पर मर्ग कायम कर लिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।