Bhopal News: रिटायर्ड अधिकारी समेत दो व्यक्तियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

Share

Bhopal News: एम्स अस्पताल ले गया था बेटा, चिकित्सकों ने फोन लगाकर पुलिस को बुलाया, तालाब में मिली अनजान व्यक्ति की लाश

Bhopal News
भोपाल मॉच्युरी रुम— फाइल फोटो

भोपाल। बीते चौबीस घंटों के दौरान दो व्यक्तियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। यह घटनाएं भोपाल (Bhopal News) शहर के बागसेवनिया और तलैया थाना क्षेत्र की है। बागसेवनिया पुलिस को एम्स अस्पताल से रिटायर्ड अधिकारी के मौत की सूचना दी गई थी। जबकि तलैया इलाके में मिली लाश की पहचान नहीं हो सकी है।

अब पुलिस इस रिपोर्ट के है भरोसे

बागसेवनिया (Bagsewaniya) थाने में तैनात एएसआई सुभाष त्यागी (ASI Subhash Tyagi) ने बताया मृतक कल्याण कुमार जैन (Kalyan Kumar Jain) पिता गुलाब चंद जैन उम्र 68 साल है। वे रिटायर अधिकारी थे जो अलकापुरी (Alkapuri)  में रहते थे। उन्हें बुधवार रात 10 बजे घर में बैठे—बैठे अटैक आया। जिन्हें तुरंत ही उनका इकलौता बेटा रोहित कुमार जैन एम्स अस्पताल (AIIMS Hospital) लेकर पहुँचा था। जहां डॉक्टर्स ने कल्याण कुमार जैन को मृत घोषित कर दिया। एम्स अस्पताल से डॉक्टर ने मौत की सूचना पुलिस को दी। बागसेवनिया पुलिस मर्ग 28/23 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। इधर, बड़े तालाब में वीआईपी रोड के नजदीक बुधवार दोपहर एक शव पानी में तैरता मिला। तलैया थाना प्रभारी राकेश साहू (TI Rakesh Sahu) ने बताया शव पुरूष का है। जिसकी उम्र लगभग 50 से 55 साल है। उसके पास पहचान से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं मिले। तलैया पुलिस मर्ग 17/23 दर्ज कर लिया है। दोनों मामलों में पुलिस का कहना है कि वह पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद जांच के बिंदु तय करेगी।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: जीएमसी डॉक्टर की जमीन पर कब्जा
Don`t copy text!