Bhopal Road Mishap: दो बाइक में आमने—सामने से जोरदार टक्कर, एक की मौत

Share

टक्कर मारने वाली दूसरी बाइक के घायलों का नहीं चला पता

Bhopal Road Mishap
सांकेतिक चित्र

भोपाल। भीषण सड़क हादसे (Bhopal Road Accident) में एक व्यक्ति की मौत (Bhopal Crime) हो गई। दुर्घटना का यह मामला मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के रातीबड़ थाना क्षेत्र का है। इस दुर्घटना (Bhopal Road Mishap) में दूसरी बाइक सवारों का पुलिस को पता नहीं चला है। पुलिस ने मर्ग कायम कर दूसरी बाइक का पता लगाने का काम शुरू कर दिया है।

रातीबड़ पुलिस ने द क्राईम इंफो डॉट कॉम www.thecrimeinfo.com  को बताया कि दो बाइक के बीच भीषण भिड़ंत हो गई थी। इसमें आकाश मारन पिता भगवत मारन उम्र 18 साल की मौत (Bhopal Samachar) हो गई। मृतक बरखेड़ी कला का रहने वाला था। वह उसकी बाईक से बरखेड़ी कला शारदा विद्या मंदिर स्कूल के सामने से गुजर रहा था। उसी दौरान (Bhopal News) दूसरी तरफ से तेज रफतार बाइक ने सामने से जोरदार टक्कर मारी थी। टक्कर के बाद बाइक सवार आकाश सड़क पर गिर पड़ा था। खून से लथपथ हालत में लोगों ने उसे अस्पताल पहुुंचाया था। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस पड़ताल के लिए पहुंची। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि दूसरी बाइक सवार भी गंभीर रुप से जख्मी हुए थे। लेकिन, उनके संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली। पुलिस दूसरे बाइक सवारों का पता लगाने के लिए अस्पतालों की मदद ले रही है। इसके लिए पुलिस आस—पास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही हैै। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

यह भी पढ़ें:   IYC Election MP : अध्यक्ष पद पर विक्रांत भूरिया और संजय यादव के बीच मुकाबला

टीचर की मौत
गौतम नगर पुलिस ने बताया भगत सिंह पिता राम प्रसाद उम्र 45 साल की संदिग्ध परिस्थिति में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। मृतक सरकारी स्कूल से एमएड कर रहा था। उसे ट्रेनिंग के लिए गीतांजली कॉलेज में अन्य दो टीचरों के साथ भेजा गया था। कॉलेज के कमरे में वह 21 जनवरी की सुबह उठकर नाश्ता करने के बाद उसे निकलना था। उसके दोनों साथी तैयार हो गए थे। जब वह बाथरुम से बाहर निकला तो उसे आवाज लगाई गई। साथियों ने बाथरुम में देखा तो भगत सिंह फर्श पर पड़ा हुआ था। उसे भोपाल मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद मौत की असली वजह सामने आएगी।

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

 

Don`t copy text!