Bhopal News: ढ़ाबा संचालक, अपने भाई और दोस्त के साथ जा रहा था मंदिर, कार खाई में गिरने से मौत, पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा
भोपाल। खाई में कार गिरने से ढाबा संचालक की मौत हो गई है। यह घटना भोपाल (Bhopla News) शहर के कटारा हिल्स थाना क्षेत्र की है। घटना के वक्त कार में कारोबारी का दोस्त और भाई भी साथ था। सभी छींद धाम मंदिर जा रहे थे। तभी अनियंत्रित होकर कार खाई में पलट गई थी।
ऐसे हुई थी सड़क दुर्घटना
कटारा हिल्स (Katara Hills) थाना पुलिस के अनुसार बलविंदर सिंह उर्फ जग्गा (Balvinder Singh@Jagga) पिता सुरजीत सिंह उम्र 28 साल की मौत हो गई। वह लांबाखेडा के पास सुंदर नगर (Sunder Nagar) में रहता था। उसका गांधी नगर थाना क्षेत्र स्थित मुबारकपुर (Mubarakpur) बायपास पर ढ़ाबा है। बलविंदर सिंह के साथ उसका भाई और दोस्त निर्मल थे। यह सभी छींद मंदिर (Chhind Dham) जा रहे थे। तभी रास्ते में कटारा हिल्स स्थित रापाडिया चौराहे के पास 12—13 अगस्त की दरमियानी रात ढाई बजे कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में गिर गई। कार का हिस्सा पेड़ से टकरा गया। घायल हालत में इलाज के लिए एम्स अस्पताल (AIIMS Hospital) ले जाया गया। जहां बलविंदर सिंह उर्फ जग्गा को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के वक्त कार वही चला रहा था। दोस्त उसके पास बाजू वाली सीट पर बैठा था। भाई पीछे बैठा हुआ था। मामले की जांच एसआई वासुदेव साविता (SI Vasudev Savita) कर रहे हैं। कटारा हिल्स पुलिस मर्ग 21/24 कायम कर लिया है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।