Bhopal News: रेलवे पटरी पार करते वक्त हुआ हादसा, भोपाल में रहता है भाई जिसके पास वह आया हुआ था, शव पीएम के लिए भेजा गया
भोपाल। युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के ऐशबाग थाना क्षेत्र की है। यहां ट्रेन से टकराकर कई मौत हो चुकी हैं। इस कारण रेलवे सुरक्षा को लेकर प्रशासन की अब तक इस विषय पर कोई नजर नहीं गई है। पुलिस ने बताया कि हादसा उस वक्त हुआ जब मृतक पटरी पार कर रहा था। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया है।
इसलिए आया था भोपाल
ऐशबाग (Aishbag) थाना पुलिस के अनुसार राजू गौड (Raju Gaud) पिता महाराज सिंह गौड उम्र 22 साल का ऐशबाग स्थित हाता सिकंदर कुली के पास पटरी पर लाश मिली। वह मूलत: कटनी (Katni) में रहता था। वह मजदूरी करता था। उसका भाई अजय गौड (Ajay Gaud) के पास वह भोपाल में रहता था। पुलिस ने बताया कि राजू गौड 17 जून की रात लगभग साढे दस बजे पटरी पार कर रहा था। तभी उसके सामने ट्रेन आ गई। उसे संभलने का मौका भी नहीं मिला और वह ट्रेन से टकरा गया। उसका सिर धड़ से अलग हो गया था। इस मामले की जांच एएसआई काशीराम (ASI Kashiram) कर रहे हैं। ऐशबाग पुलिस मर्ग 34/24 दर्ज कर लिया है। शव पीएम के लिए भेज दिया गया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।