Bhopal News: बाइक सवार की हादसे में मौत

Share

Bhopal News: दुर्घटना के बाद जमा भीड़ ने युवक के मोबाइल पर आए फोन को उठाकर परिजनों को दी घटना की जानकारी

Bhopal News
सांकेतिक चित्र—साभार

भोपाल। मेला देखकर घर लौट रहे एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। यह दुर्घटना भोपाल (Bhopal News) देहात क्षेत्र में स्थित नजीराबाद इलाके की है। टक्कर मारने वाले वाहन की जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि पुलिस ने तुरंत ही अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ प्रकरण भी दर्ज कर लिया है। हादसे के बाद युवक के मोबाइल पर फोन आया था। यह फोन उसके ही भाई ने लगाया था। इस कारण उसकी पहचान हुई और मामला पुलिस तक पहुंचा।

पुलिस ने बिना देरी दर्ज कर ली एफआईआर

नजीराबाद (Nazirabad) थाना पुलिस के अनुसार दुर्घटना 31 जनवरी की शाम पांच बजे हुई थी। मामले की जांच एसआई इंदर सिंह काकोडिया (SI Inder Singh Kakodiya) कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि मृतक अभिषेक बंसकार (Abhishek Vanshkar) है जिसकी उम्र 18 साल है। वह गुना जिले के मकसूदनगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम बांसखेड़ी का रहने वाला है। अभिषेक बंसकार बुधवार शाम शीलखेड़ी में लगे मेला को देखकर बाइक से घर जा रहा था। तभी ग्राम समुद्रा मोड पर उसे वाहन ने टक्कर मार दी। उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। जिसके बाद वहां मौजूद भीड़ में से एक व्यक्ति ने अभिषेक बंसकार के मोबाइल पर आए कॉल को उठाया। फोन उसके बड़े भाई हेमराज बंसकार (Hemraj Vanshkar) का था। पुलिस ने उसकी ही सूचना पर मर्ग कायम किया है। नजीराबाद पुलिस मर्ग 01/24 दर्ज कर मामले को जांच में लिया। उसके बाद हेमराज बंसकार की रिपोर्ट पर 29/24 धारा 304—ए (लापरवाही से वाहन चलाने के कारण हुई दुर्घटना में मौत का प्रकरण) दर्ज कर लिया।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: हरियाणा के इंजीनियर के खिलाफ प्रताड़ना का मामला दर्ज 
Don`t copy text!