Bhopal News: प्लेटिनम प्लॉजा के पास बने बॉटल नेक के कारण होती है दुर्घटनाएं, पुलिस को जख्मी हालत में मिले थे, टक्कर वाहन से हुई या फिर डिवाइडर से टकराकर इस पर रहस्य बरकरार
भोपाल। बर्थडे पार्टी से लौट रहे मोपेड सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के टीटी नगर थाना क्षेत्र में हुई है। जहां दुर्घटना हुई वह बॉटल नेक सड़क हो गई है। दरअसल, स्मार्ट सिटी के कारण कुछ हिस्से पर सड़क चौड़ी है लेकिन जैसे ही प्लेटिनम प्लाजा (Platinum Plaza) खत्म होता है वहां अक्सर हादसे होते हैं। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है। पुलिस को अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि दुर्घटना किसी वाहन से हुई है या फिर डिवाइडर से टकराकर। इसके बारे में पता लगाया जा रहा है।
ऐसे हुई थी पहचान
टीटी नगर (TT Nagar) थाना पुलिस के अनुसार सड़क दुर्घटना 10—11 नवंबर की दरमियानी रात लगभग दो बजे हुई है। हादसे में भावेश शंकर (Bhavesh Shankar) पिता इंद्र कुमार उम्र 23 साल और आर्यन ठाकुर(Aryan Thakur) पिता अनिल ठाकुर उम्र 23 साल की मौत हो गई। दोनों ऐशबाग (Aishbag) स्थित जागृति कॉलोनी (Jagriti Colony) में रहते थे। भावेश शंकर के पिता इंद्र कुमार (Indra Kumar) किराना दुकान पर जॉब करते है। वहीं आर्यन ठाकुर के पिता अनिल ठाकुर (Anil Thakur) आयुर्वेद मेडिकल शॉप में काम करते हैं। पुलिस ने बताया कि मरने वाले दोनों युवक रातीबड़ में स्थित रेस्टोरेंट से बर्थडे पार्टी करके वापस घर लौट रहे थे। पुलिस को दोनों गंभीर रुप से जख्मी हालत में पड़े थे। उन्हें पहले जेपी अस्पताल (JP Hospital) ले जाया गया था। डॉक्टर ने भावेश शंकर को मृत घोषित कर दिया है। वहीं आर्यन ठाकुर की हालात नाजुक बताकर उसे हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) रैफर कर दिया। वहां इलाज के दौरान रात तीन बजे उसने भी दम तोड़ दिया। पुलिस दोनों युवकों की पहचान उनके मोबाइल से कर सकी है। मामले की जांच एएसआई जसराम यादव (ASI Jasram Yadav) कर रहे हैं। टीटी नगर पुलिस मर्ग 50—51/24 कायम कर लिया है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।