Bhopal News: वाहन की टक्कर से वृद्धा की मौत 

Share

Bhopal News: घर से निकलकर मंदिर पर चढ़ाने के लिए फूल तोड़ने गई थी, पीएम के लिए भेजा गया शव, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

Bhopal News
सांकेतिक चित्र—साभार

भोपाल। सड़क हादसे में वयोवृद्ध महिला की मौत हो गई है। यह दुर्घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के कमला नगर थाना क्षेत्र में हुई है। मृतिका सुबह अन्नपूर्णा कांप्लेक्स के पास फूल तोड़ने गई थी। तभी उसे वाहन ने टक्कर मार दी। पुलिस को अभी तक टक्कर मारने वाले वाहन का पता नहीं चला है। हालांकि पुलिस ने वाहन चालक पर मुकदमा कायम कर लिया है।

सुबह हुई वारदात इसलिए नहीं मिला कोई प्रत्यक्षदर्शी

कमला नगर (Kamla Nagar) थाना पुलिस के अनुसार फूलवती देवी (Phoolwati Devi) पति मांगीलाल मंडराई उम्र 77 साल की मौत हो गई है। वह कमला नगर स्थित नया बसेरा बस्ती में रहती थी। पुलिस ने बताया कि फूलवती देवी मंडराई 24 जून की सुबह लगभग सात बजे फूल तोड़ने के लिए जा रही थी। तभी अन्नपूर्णा कांप्लेक्स (Annpurna Complex) के पास उसे किसी वाहन ने टक्कर मार दी। जिस कारण उसको गंभीर चोटें आई। राहगीरों की मदद से उसे जेपी अस्पताल (JP Hospital) ले जाया गया। वहां उसको डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद ने चेक किया उसकी मौत हो चुकी थी। इस मामले की जांच हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश मिश्रा (HC Omprakash Mishra) कर रहे हैं। कमला नगर पुलिस मर्ग 33/24 दर्ज किया था। जिसके बाद पुलिस ने 24 जून को अज्ञात वाहन के खिलाफ 264/24 धारा 279/304—ए (लापरवाही से वाहन चलाने, सड़क दुर्घटना में मौत होने का प्रकरण) दर्ज कर लिया। यह प्रकरण पुलिस ने रात लगभग 11 बजे कायम कर लिया है। पुलिस का कहना है कि सुबह का वक्त होने के चलते अभी तक कोई प्रत्यक्षदर्शी उसे नहीं मिला है। इसलिए टक्कर मारने वाले वाहन का पता नहीं चल सका है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Sport News: सिंधी प्रीमियर लीग में आज चार टीमें होंगी बाहर
Don`t copy text!