Bhopal News: तेज रफ्तार जीप की टक्कर से बाइक सवार तीन युवकों की दर्दनाक मौत, इज्तिमागाह के लिए विदिशा से आए थे भोपाल, परिचित से मिलकर लौटते वक्त हुई घटना
भोपाल। प्रदेश की राजधानी के ट्रैफिक इंतजाम जानलेवा साबित होने लगे हैं। भोपाल (Bhopal News) शहर के टीटी नगर के बाद अब छोला मंदिर थाना क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। इसमें एक तेज रफ्तार जीप की टक्कर से एक ही बाइक पर सवार तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। तीनों इज्तिमा के लिए कुछ समय पहले ही भोपाल आए थे। पुलिस ने शव पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
पैर कट गए, बुरी हालत में मिले शव
छोला मंदिर (Chhola Mandir) थाना पुलिस के मुताबिक मरने वाले युवक फिलहाल ऐशबाग (Aishbag) स्थित अली कॉलोनी में ठहरे हुए थे। जिनकी मौत हुई उनके नाम अलफेज (Alfez) पुत्र मोहम्मद वसीम उम्र 20 साल, समीर खान (Sameer Khan) पुत्र हनीफ खान उम्र 19 साल और समीर पुत्र नजाकत उम्र 18 साल के रुप में हुई है। तीनों विदिशा (Vidisha) जिले के लटेरी के रहने वाले थे। अल्फेज, समीर खान और समीर 24 नवंबर की शाम तीनों इज्तिमा स्थल गए थे। उसके बाद वहां से तीनों करोंद (Karond) चले गए थे। वहां से करीब रात 11 बजे तीनों एक ही बाइक से लौट रहे थे। वे जब ओवरब्रिज के समीप पहुंचे तो पीछे से आ रही जीप (Zeep) ने उन्हें ओवरटेक किया। जिस कारण बाइक तेज रफ्तार जीप की चपेट में आ गई। रफ्तार अधिक होने से बाइक लंबी दूरी तक घिसटाती चली गई। इस दौरान एक युवक के दोनों पैर कट गए। जबकि दो युवकों के सिर व छाती में गंभीर चोटें आई। तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई थी। तीनों कारपेंटरी का काम करते थे। तीनों बहुत अच्छे दोस्त थे। बल्कि एक साथ माय किचन (My Kitchen) कंपनी में कारपेंटरी का काम करते थे। इसकी वजह से वे जहां भी जाते थे, एक ही बाइक (Bike) से जाते थे। तीनों इज्तिमा में श्रमदान करने गए थे। छोला मंदिर पुलिस मर्ग 90—91—92/24 कायम कर लिये हैं। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।