Bhopal News: कार की टक्कर से मौत

Share

Bhopal News: सड़क पार करते वक्त हुआ हादसा, कार वाले ने अस्पताल पहुंचाया

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज (Bhopal News) मिसरोद इलाके से मिल रही है। यहां एक राहगीर की कार से हुई टक्कर से मौत हो गई। उसे जिस कार ने टक्कर मारी उसके ही चालक ने अस्पताल (Bhopal Road Mishep) पहुंचाया था। पुलिस ने शव पीएम के लिए अस्पताल भेज दिया है।

यहां हुई थी दुर्घटना

मिसरोद थाना पुलिस को एम्स अस्पताल के डॉक्टर रवीना वर्मा ने एक व्यक्ति के मौत की सूचना दी थी। मिसरोद पुलिस मर्ग 54/21 कायम कर जांच कर रही है। जांच अधिकारी एएसआई महेंद्र ओड (ASI Mahendra Oad) ने बताया दिनेश त्रिपाठी उम्र 45 साल की सड़क हादसे में मौत हुई है। दिनेश त्रिपाठी (Dinesh Tripathi) मूलत: भिंड जिले का रहने वाला था। वह मिसरोद स्थित राधापुरम कॉलोनी में रहता था। वह प्रायवेट गाड़ी चलाते थे। घटना वाली रात पैदल राधापुरम के सामने सड़क क्रॉस कर रहे थे। तभी अचानक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी थी। उसको सिर पर गंभीर चोट आई थी। कार चालक दिनेश को लेकर निरामय अस्पताल पहुंचे थे। जहां से डॉक्टरों ने उसे एम्स अस्पताल भेज दिया था।

होशंगाबाद से आ रहे थे

वहां कार चालक ने दिनेश को भर्ती कराया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। इधर, अस्पताल के रिकॉर्ड में पुलिस को टक्कर मारने वाली कार का पता चल गया है। कार में दो चचेरे भाई सवार थे। दोनों सिवनी जिला होशंगाबाद के रहने वाले थे। वह यहां भोपाल के कॉलेज में पढ़ाई करते हैं। घटना वाली रात दोनों होशंगाबाद से भोपाल की तरफ आ रहे थे।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Cheating News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Cyber Cop Seminar: प्यार से पीठ थपथपाई फिर हकीकत बताई 
Don`t copy text!