Bhopal News: नल फिटिंग करते वक्त करंट से झुलसकर मौत 

Share

Bhopal News: नल—जल योजना के तहत काम करने पहुंचा था व्यक्ति, पुलिस ने पीएम के लिए भेजा शव

Bhopal News
File Image

भोपाल। करंट से झुलसकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। वह नल जल योजना के तहत फिटिंंग करने पहुंचा था। हादसा भोपाल (Bhopal News) देहात क्षेत्र में स्थित बैरसिया थाना क्षेत्र का है। मरने वाला व्यक्ति विदिशा जिले में रहता है। पुलिस ने शव पीएम के लिए बैरसिया अस्पताल में भेज दिया है।

इस कारण हुआ था हादसा

बैरसिया (Berasia) थाना पुलिस के अनुसार यह घटना ललरिया चौकी के तहत आने वाले ग्राम चंदनखेड़ी (Chandankhedi) में हुई है। यहां सीताराम यादव (Seetaram Yadav) पुत्र बलवीर यादव उम्र 28 साल नल फिटिंग करने आया था। वह विदिशा (Vidisha) जिले के शमशाबाद थाना क्षेत्र स्थित ग्राम गोलना का रहने वाला था। सीताराम यादव रविवार को नल फिटिंग का काम कर रहा था। उसी दौरान जनरेटर के साथ काम करने के दौरान उसे शाम 5 बजे करंट लग गया। उसे पहले बैरसिया में स्थित शासकीय अस्पताल लाया गया। यहां डॉक्टर ने उसे चेक किया तो उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस को शासकीय अस्पताल बैरसिया के डॉक्टर से घटना की जानकारी मिली। यह जानकारी पुलिस को 23 जून की शाम साढ़े सात बजे दी गई। बैरसिया पुलिस मर्ग 39/24 दर्ज कर लिया है। अभी तक जहां घटना हुई उस जगह और घर का नाम सामने नहीं आया है। मामले की जांच एसआई शंभु लाल सेंगर (SI Shambhu Lal Sengar) कर रहे हैं।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: चाचा—भतीजे के बीच हुआ बवाल, थाने पहुंचा मामला 
Don`t copy text!