Bhopal News: मजदूर की मौत मामले में एफआईआर

Share

Bhopal News: करंट से झुलस गया था, जांच के बाद ठेकेदार और मकान मालिक को बनाया गया आरोपी

Bhopal News
फाइल फोटो — थाना बागसेवनिया, भोपाल

भोपाल। करंट से झुलसकर हुई एक मजदूर की मौत के मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के बागसेवनिया थाना क्षेत्र में हुई थी। मजदूर निर्माणाधीन मकान में काम करते वक्त करंट से झुलसा था। पुलिस ने अब ठेकेदार और मकान मालिक को इस प्रकरण में आरोपी बनाया है।

यह है पूरा घटनाक्रम

बागसेवनिया (Bagsewania) थाना पुलिस के अनुसार प्रकाश कुमार गौतम (Prakash Kumar Gautam)  पिता रामसूरत गौतम उम्र 30 साल की करंट लगने से मौत हो गई थी। वह मूलत: उत्तर प्रदेश () Uttar Pradeshका रहने वाला था। फिलहाल बागसेवनिया थाना क्षेत्र स्थित शनि मंदिर के पास रहता था। प्रकाश कुमार गौतम मजदूरी करता था। पुलिस ने बताया कि वह 04 अक्टूबर, 2024 की सुबह दस बजे बागसेवनिया स्थित बागमुगलिया के पास गिरी मोहल्ले में मकान में काम कर रहा था। यह मकान विजय पंडित (Vijay Pandit) का है। छत पर काम करते वक्त वहां से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया था। उसको इलाज के लिए एम्स अस्पताल (AIIMS Hospital) ले जाया गया। था। भोपाल एम्स अस्पताल ने उसे मृत घोषित कर दिया था। मामले की जांच एएसआई बृजेश मिश्रा (ASI Brajesh Mishra) कर रहे है। बागसेवनिया पुलिस मर्ग 60/24 कायम किया था। जिसमें अब जांच के बाद मकान मालिक विजय पंडित और ठेकेदार सत्यपाल गिरी (Satyapal Giri) के खिलाफ प्रकरण 107/25 दर्ज कर लिया है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत
Don`t copy text!