Bhopal News: घर के बाहर लगा हुआ था मौत का सामान

Share

Bhopal News: बिजली के पोल से मीटर तक आए कैबल के कट से अनजान व्यक्ति ने अंगड़ाई लेने हाथ ऊपर किया तो लग गया करंट

Bhopal News
अवधपुरी थाना, भोपाल -फाइल फोटो

भोपाल। घर के बाहर निकलकर अंगडाई लेते वक्त एक व्यक्ति का हाथ करंट के तार से टच हो गया। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के अवधपुरी थाना क्षेत्र में हुई थी। उसे जोरदार करंट लगा जिसमें उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है।

कुछ इस तरह से हुआ था वाक्या

अवधपुरी थाना पुलिस के अनुसार सुरजीत सिंह पिता लाखन सिंह उम्र 28 साल की मौत हो गई है। वह अवधपुरी थाना क्षेत्र स्थित बालाजी नगर में रहता था। वह पेंटर का काम करता था। पुलिस ने बताया कि सुरजीत सिंह (Surjeet Singh) के घर के बाहर बिजली का मीटर लगा था। जिसका तार बिजली के पोल से आ रहा था। मीटर के पास केबिल में कट था। इस बात से वह अनजान था। घटना 20 जून की रात लगभग आठ बजे हुई थी। वह घर के बाहर आकर खड़ा हुआ था। तभी उसने अपने हाथ ऊचे किए तो उसका हाथ केबिल के उस कट वाले हिस्से से टकरा गया। उसको जोरदार करंट का झटका लगा और वह बेसुध हो गया। परिजन इलाज के लिए निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां उसे मृत घोषित कर दिया लेकिन पुलिस को सूचना नहीं दी। इधर, पुलिस ने उस निजी अस्पताल का नाम भी नहीं बताया। हादसे की खबर पुलिस को उसके पड़ोसी विपुल सिंह (Vipul Singh) ने दी थी। पुलिस ने पीएम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। इस मामले की जांच हेड कांस्टेबल जितेंद्र भाकरे (HC Jitendra Bhakre) कर रहे हैं। अवधपुरी पुलिस मर्ग 23/24 दर्ज कर लिया है। पुलिस इस मामले में बिजली विभाग से जांच के लिए राय लेगी।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: नकली नोट के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!