Bhopal News: शव को पीएम के बाद परिजनों को सौंपा गया, छोटे तालाब में हुई घटना
भोपाल। मछली पकड़ रहे एक व्यक्ति की तालाब में डूबकर मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में फिलहाल मर्ग कायम किया है। घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के तलैया इलाके की है। घटना के वक्त मृतक की पत्नी भी साथ थी। उसने पति को बचाने का प्रयास भी किया। लेकिन, उसका हाथ उससे छूट गया।
जांच के बिंदु होंगे तय
तलैया थाना पुलिस के अनुसार 3 सितंबर की सुबह लगभग 10 बजे नसरीन बानो ने छोटे तालाब में डूबने की जानकारी दी थी। शव की पहचान शहजाद खान (Shahzaad Khan) पिता कदीर उम्र 30 साल के रूप में हुई है। वह मूलतः इटारसी का रहने वाला था। वह घटना के वक्त मछली पकड़ रहा था। सूचना देने वाली नसरीन बानो (Nasreen Bano) उसकी पत्नी है। दोनों यहां पंचशील नगर मल्टी में रहते हैं। जहांगीराबाद इलाके में पति-पत्नी भीख मांगकर गुजर करते हैं। तलैया पुलिस मर्ग 37/22 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद वह जांच के बिंदु तय करेगी।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।